जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों से एनकाउंटर, सेना ने पूरा इलाका घेरा, दहशतगर्दों की तलाश जारी

Target Tv

Target Tv

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. कश्मीर जोन की पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबल के जवान आतंकवादियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.”

अधिकारियों के मुताबिक पुलिस और सेना ने पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई, जिसके बाद घेराबंदी कड़ी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया था. दक्षिण कश्मीर जिले के काठोहलान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

जैसे ही तलाशी दल के जवान संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादी ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी चलाना शुरू कर दिया, जिसका सुरक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया. आखिरकार मुठभेड़ में आतंकवादी को मार गिराया और उसका शव मुठभेड़ वाली जगह से बरामद कर लिया गया. आतंकी की पहचान मैसर अहमद डार उर्फ आदिल के रूप में हुई है. वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़ा था.

Tags: Indian army, Jammu kashmir, Pulwama

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स