शादी के बाद नहीं हो रही दुल्हन की विदाई, दूल्हा काट रहा ससुराल के चक्कर, मजेदार है अथर्व नाहर की ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’

Target Tv

Target Tv

मुंबई. ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला 2’ फेम एक्टर अथर्व नाहर की दूसरी फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फँस गया’ का ट्रेलर आउट हो गया है. यह फिल्म हमारे देश की रीति-रिवाज और प्रथाओं पर आधारित है, जिसमें एक प्रथा यह थी कि शादी के बाद दुल्हन की विदाई एक लंबे अरसे बाद होती थी. 21वीं सदी में आज भी कहीं-कहीं इन प्रथाओं का पालन किया जाता है, जिसकी कहानी इस फिल्म में देखने को मिलेगी. फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ को प्रवीण कुमार गुड्डरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आकांक्षा दूबे अथर्व नाहर के अपोजिट मेन लीड में हैंय

‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ की ट्रेलर की शुरुआत छठ पूजा के सीन से एक स्टोरी टेलिंग से होती है, जिसमें यूपी-बिहार के दो परिवार के बीच वैवाहिक बंधन स्थापित होता है. इसके बाद शादी होती है और लेकिन दूल्हे को झटका उस वक्त लगता है, जब कहा जाता है कि प्रथाओं के अनुसार, दुल्हन की विदाई 3 साल बाद होगी.

फिर शुरू होती है दूल्हे का दुल्हन से मिलने की कोशिश. इस दौरान कॉमेडी और रोमांस दोनों देखने को मिलता है. लेकिन इसका अंत ट्रेलर में इंटरेस्टिंग दिखाई देता है. फिल्म को लेकर अथर्व नाहर ने कहा कि यह मेरी दूसरी भोजपुरी फिल्म है, जिसका ट्रेलर सबके सामने है. मेरी दरख्वास्त होगी की सभी इसे देखें और अपनी प्रतिक्रिया दे.

अथर्व नाहर ने आगे कहा,”फिल्म की कहानी मुझे बेहद पसंद है और इस किरदार को जीना भी मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है. फिल्म के डायलॉग और म्यूजिक काफी अच्छे हैं. यह पूरी तरह से परिवार और समाज के मूल्यों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसलिए दर्शकों से अपील है कि आप हमारी फिल्म अपने परिवार दोस्तों के साथ जाकर देखें.”

बता दें, ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश में रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग यूपी के आजमगढ़ की खूबसूरत लोकेशन में हुई है.

Tags: Akanksha Dubey, Bhojpuri actors

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स