IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित UPSC CSE की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसे पास करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. तभी IAS Officer बनने का सपना पूरा हो सकता है. आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में रहकर UPSC की परीक्षा को क्रैक किया है. इनका नाम निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) है. निरीश आर्थिक रूप से गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता दर्जी का काम करते थे.
सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल से की और ग्रेजुएट की पढ़ाई ग्वालियर के एक साधारण सरकारी कॉलेज से पूरी की. निरीश ने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में बेहतरीन परफॉर्म किया. इसे देखते हुई उनके एक दोस्त ने उन्हें अपने संस्थान में फैकल्टी के पद की पेशकश की, जो UPSC परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को तैयारी करवाता था और वह उन्हें IAS की पढ़ाई के लिए अध्ययन सामग्री प्रदान करेगा. दो साल बीत गए जब निरीश ने पूरे दिल से अपने दोस्त के लिए काम किया, लेकिन उसने उसे धोखा दिया और उसे फैकल्टी के पद से हटा दिया.
दोस्त से स्टडी मटेरियल मांगकर करते थे पढ़ाई
IAS कोचिंग संस्थान के फैकल्टी के पद से हटाए जाने के बाद निरीश (IAS Nirish Rajput) को आहत कर दिया और दो साल तक उन्होंने IAS Officer बनने के अपने सपने को संजोने में कोई प्रगति नहीं की. हालांकि, दो साल बाद, उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली जाने का फैसला किया और उनके एक दोस्त ने उन्हें स्टडी मटेरियल दी. दिल्ली में जीवित रहने के लिए निरीश ने छोटी-मोटी नौकरियां (Job) कीं लेकिन UPSC परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखा. उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली बल्कि खुद ही पढ़ाई की.
चौथे प्रयास में क्रैक किया UPSC
दिन में लगभग 18 घंटे समर्पित करने के बावजूद निरीश UPSC पास करने के तीन प्रयासों में असफल रहे. हालांकि, उनके विश्वास और सफल होने के दृढ़ संकल्प ने उन्हें आगे बढ़ाया और उन्होंने अपने चौथे प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण की और 370वीं रैंक हासिल की.
ये भी पढ़ें…
पुलिस विभाग में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 8वीं, 10वीं पास करें आवेदन
डीडीए में ASO बनने पर कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या होती है सुविधाएं?
.
Tags: IAS, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 12:57 IST
