तेल अवीव: हमास के खिलाफ जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के इजरायल से गाजा में नागरिकों पर हमला बंद करने के आह्वान का जवाब दिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति को दिए जवाब में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इन मौतों के लिए हमास जिम्मेदार है, न कि इजरायलय और इसलिए पूरी दुनिया को हमास और आईएसआईएस की निंदा करनी चाहिए न कि इजरायल की. उन्होंने आगे कहा कि इजराइल गाजा के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, जबकि हमास उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में जाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. द टाइम्स इजरायल ने यह जानकारी दी.
बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, ‘एक ओर जहां इजरायल गाजा में नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए सब कुछ कर रहा है और उन्हें लड़ाई के क्षेत्रों को छोड़ने के लिए कह रहा है, वहीं, हमास-आईएसआईएस उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में जाने से रोकने के लिए सब कुछ कर रहा है और उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.’ इजरायली पीएम ने कहा कि हमास मानवता के खिलाफ अपराध में हमारे बंधकों-महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों- को क्रूरता से पकड़ रहा है और स्कूलों, मस्जिदों और अस्पतालों को आतंकी कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि आज हमास गाजा में अपराध कर रहा है, कल वह अन्य देशों में भी ऐसे हमले फैलाएगा. बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास-आईएसआईएस जो अपराध आज गाजा में कर रहा है, कल पेरिस, न्यूयॉर्क और दुनिया भर में हर जगह करेगा. विश्व नेताओं को हमास-आईएसआईएस की निंदा करनी चाहिए, न कि इजरायल की. इस बीच आईडीएफ ने एक ऑपरेशनल अपडेट देते हुए कहा कि 401वीं ब्रिगेड ने लगभग 150 आतंकवादियों को खत्म कर दिया है और उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादियों के गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. इतना ही नहीं, कई सीक्रेट सुरंगें और लॉन्चिंग स्टेशन को तबाह किया है.
वहीं, समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) युद्ध की समाप्ति के बाद गाजा पट्टी को नियंत्रित करेगा. उन्होंने शुक्रवार को तेल अवीव में आईडीएफ मुख्यालय में गाजा सीमावर्ती शहरों के मेयरों को संबोधित करते हुए यह बात कही. नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल गाजा पट्टी पर नियंत्रण के लिए अंतरराष्ट्रीय ताकतों पर निर्भर नहीं रहेगा. हालांकि, प्रधानमंत्री ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि गाजा पट्टी का नियंत्रण लंबे समय तक रहेगा या कम समय के लिए.
दिलचस्प बात यह है कि युद्ध के बाद गाजा पट्टी पर नियंत्रण के संबंध में प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के बयान अलग-अलग हैं. अमेरिकी समाचार चैनलों को दिए गए विभिन्न साक्षात्कारों में उन्होंने अलग-अलग बातें कीं. इसरायली सेना फिलहाल गाजा में है और उसने गाजा शहर पर नियंत्रण कर लिया है. हमास के कई शीर्ष कमांडरों को पहले ही मार गिराया जा चुका है और इजरायली सेना ने हमास नेता याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार के दफ्तर पर भी छापा मारा है. आईडीएफ ने कहा है कि मोहम्मद सिनवार के कार्यालय पर आईडीएफ छापे के दौरान काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद और हमास-समर्थक पर्चे मौजूद थे.
.
Tags: Benjamin netanyahu, Emmanuel Macron, Israel, Israel News, Israel-Palestine
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 09:53 IST