AIIMS INI CET Result 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) आईएनआई-सीईटी पीजी (एमडी/एमएस/एम.सीएच (6 वर्ष)/डीएम(6 वर्ष)/एमडीएस) जनवरी, 2024 सेशन का रिजल्ट आज यानी 11 नवंबर शनिवार को जारी करेगा. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट (AIIMS Result) चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://aiimsexams.ac.in/info पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. राष्ट्रीय महत्व संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (INI CET) सीईटी पीजी (एमडी/एमएस/एम.सीएच (6 वर्ष)/डीएम(6 वर्ष)/एमडीएस) जनवरी, 2024 सेशन की परीक्षा रविवार, 5 नवंबर को आयोजित की गई थी.
AIIMS INI CET Result 2023 ऐसे करें चेक
AIIMS की एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
रिजल्ट लिंक पर नेविगेट करें.
AIIMS INI CET जनवरी 2024 सेशनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
आईएनआई सीईटी 2024 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
एम्स आईएनआई सीईटी 2024 रिजल्ट एक मेरिट लिस्ट के रूप में प्रस्तुत किए जाएंगे. इस पीडीएफ में आपका रोल नंबर, श्रेणी, श्रेणी रैंक, अखिल भारतीय रैंक और प्रतिशत स्कोर जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे. जो लोग न्यूनतम कट-ऑफ मानदंडों को पूरा करते हैं उन्हें परीक्षा उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा. परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम प्रतिशत 50 प्रतिशत है जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह 45% है.
ये भी पढ़ें…
7वीं हैं पास और नौकरी की है तलाश, तो ECL में तुरंत करें आवेदन, बढ़िया होगी मंथली सैलरी
.
Tags: AIIMS, Aiims delhi
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 07:52 IST
