हाइलाइट्स

एनसीआर में शुक्रवार को हुई बारिश से वायु प्रदूषण से काफी राहत.
दिल्ली में AQI शनिवार सुबह 206 था.
अगले कुछ दिनों तक दिल्ली को वायु प्रदूषण से राहत मिलती दिख रही है.

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश (Rains) से बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) से काफी राहत मिली. यह दिल्ली सरकार के क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) के जरिये ‘कृत्रिम बारिश’ (Artificial Rain) के विचार को लागू करने के चल रहे प्रयासों के बीच हुई. दिल्ली में प्रदूषण को घटाने के लिए 20 नवंबर के आसपास कृत्रिम बारिश की कोशिश की जाएगी. हल्की बारिश के बावजूद दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता (AQI) फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का AQI शनिवार सुबह 206 था. अलीपुर में एक्यूआई 173, आनंद विहार में 282, बवाना में 241, मथुरा रोड पर 167 और ओखला में एक्यूआई 213 दर्ज किया गया.

दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश से अधिकतम तापमान गिरकर 22.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जोकि इस मौसम के औसत तापमान से सात डिग्री कम है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के अन्य इलाकों में शुक्रवार को रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में कुल 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि बारिश खत्म होने के बाद उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी, जो अगले दो-चार दिनों तक जारी रहेंगी. इसके चलते दिल्ली को वायु प्रदूषण से राहत तो मिलती दिख रही है लेकिन यह स्थिति बहुत अधिक समय तक नहीं रहेगी.

बारिश से हालात सुधरे
गौरतलब है कि एक हफ्ते से अधिक समय तक प्रदूषण की गंभीर स्थिति के बाद शुक्रवार की सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रात की बारिश के कारण स्पष्ट रूप से काफी सुधार हुआ. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के कारण 24 घंटे का औसत एक्यूआई 279 पर आ गया, जो गुरुवार के 437 के मुकाबले एक बड़ा सुधार था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

आर्टिफिशियल या… दिल्ली में बारिश से सोशल मीडिया पर चर्चा गरम, जानें पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा?

बारिश ने बदल दी दिल्ली-NCR की हवा, दमघोंटू प्रदूषण पर कितनी लगाम? लेटेस्ट AQI ने दी राहत की सांस

ऑड-ईवन फिलहाल टला
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यह साफ कर दिया कि दिल्ली में ‘ऑड-ईवन’ कार योजना लागू करने का फैसला दिल्ली सरकार को लेना है और अदालत पर इसका बोझ डालने को लेकर राज्य सरकार की खिंचाई की. सुप्रीम कोर्ट में दिन की कार्यवाही के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन कार योजना को लागू करने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है क्योंकि बारिश के चलते वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. राय ने कहा कि दिल्ली सरकार दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा करेगी और वायु गुणवत्ता में अचानक गिरावट होने की स्थिति में ऑड-ईवन योजना पर फैसला किया जा सकता है.

Tags: Air Pollution AQI Level, Air pollution delhi, Air pollution in Delhi, NCR Air Pollution

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स