बेंगलुरु. बेंगलुरु में एक रेलवे स्टेशन के समीप कचरा बीनने वाले एक व्यक्ति को मिले अमेरिकी डॉलर नकली निकले हैं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर हेब्बल थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 489 ए (करेंसी नोट की जालसाजी)के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी जांच चल रही है.
उन्होंने कहा, ‘इन नोट की प्रामाणिकता की जांच के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक को नोडल बैंक नियुक्त किया था, जिसने उन्हें नकली पाया. इन नोट को या तो छापा गया था या उनकी फोटोकॉपी की गयी थी.’
पुलिस के अनुसार, कचरा बीनने वाले एक व्यक्ति को तीन नवंबर को कागज में लिपटे 23 बंडल मिले थे और हर बंडल में 100 डॉलर के 100 नोट थे. पुलिस ने बताया कि उसके बाद इस व्यक्ति ने अपने मालिक को सूचना दी, जिसने एक सामाजिक कार्यकर्ता से संपर्क किया.
पुलिस ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता ने बाद में बेंगलुरु सिटी के पुलिस आयुक्त बी दयानंद को सूचित किया और उन्हें ये नोट सौंप दिये, जिसके पश्चात इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू की गई.
मेडिकल के इतिहास में पहला कंप्लीट Eye ट्रांसप्लांट, डॉक्टर्स ने किया कमाल, जानें क्या होगा फायदा
कूड़ा बीनने वाले 39 वर्षीय एक व्यक्ति को शहर के एक रेलवे ट्रैक पर 30 लाख अमेरिकी डॉलर वाला एक प्लास्टिक बैग मिला था. शुक्रवार को जब सलेमान नागवारा रेलवे स्टेशन और उसके आसपास बेकार सामान ढूंढ रहा था, तो उसे रेलवे ट्रैक पर काला बैग मिला और वह उसे अपने घर ले जा कर प्लास्टिक का बैग खोला तो उसे डॉलर के नोट मिले थे.
स्वराज इंडिया के एक सामाजिक कार्यकर्ता आर कलीम उल्लाह की सहायता से कचरा बीनने वाले शख्स ने बैग को पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने बाताया था कि पैसे मिलने के बाद, इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को सौंप दिया गया था
.
Tags: Bengaluru News, Karnataka police, RBI
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 04:43 IST