हाइलाइट्स
दिल्ली में दिवाली के दिन बारिश का अनुमान नहीं.
दिल्ली में एक्यूआई में सुधार नजर आ सकता है.
दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश ने मौसम को साफ कर दिया है. दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश के कारण दिल्ली वालों को दिवाली से पहले प्रदूषण से राहत मिली है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी ने मौसम में ठंडक ला दी है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद दोनों राज्यों सहित देश में ठंडक बढ़ गई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर देश के मैदानी इलाकों में अब दिखने लगा है.
वहीं राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि कुछ दिनों तक अभी बारिश नहीं होगी, लेकिन हवा के चलने की रफ्तार तेज रहेगी. हालांकि दिवाली के दिन बारिश का अनुमान नहीं है लेकिन एक्यूआई में सुधार नजर आ सकता है. क्योंकि हवाएं 15 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इस दौरान आसमान में धुंध छाई रहेगी और अब दिल्लीवालों को सर्दी के लिए इंतजार नहीं करना होगा.
स्काईमेट वेदर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर चला गया है. एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी मध्य और उससे सटे दक्षिणपूर्व अरब सागर पर बना हुआ है. 15 नवंबर को दक्षिण-पूर्व और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर ने अपनी रिपोर्ट में आगे बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है. वहीं दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम से खराब श्रेणी में रहेगा.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई. तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भाग और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. उत्तराखंड में हल्की बारिश हुई.
.
Tags: Imd, Rainfall, Weather Update
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 06:37 IST