‘आपके घर खुशियां और समृद्धि आए…’ PM मोदी ने दिवाली की दी बधाई, कांग्रेस ने भी दी शुभकामनाएं

Target Tv

Target Tv

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम नेताओं ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है.
जेपी नड्डा ने भी X पर पोस्ट करके देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है.

Happy Diwali 2023: आज देश भर में दिवाली की धूम है. लोग एक दूसरो को दिवाली की बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम नेताओं ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है. दीपावली के मौके पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट में लिखा ‘देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं. ये खास त्योहार आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए.’

वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीपावली की बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा ‘असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम और माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे. जय श्री राम.’

पढ़ें- ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गूंजी अयोध्या, सरयू तट पर जलाए गए लाखों दीप, दुनिया के 54 देश भी बने साक्षी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी X पर पोस्ट करके देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में लिखा ‘प्रकाशोत्सव के पावन पर्व दीपावली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह महापर्व आप सभी के जीवन में ज्ञान, वैभव, आरोग्य, सुख-सौभाग्य व समृद्धि लेकर आए. धन-धान्य से परिपूर्ण सभी के जीवन में उत्साह, उमंग व ऊर्जा का संचार हो. मां लक्ष्मी सभी का सर्वविद कल्याण करें यह प्रार्थना करता हूं.’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने X पर पोस्ट करते हुए दिवाली की बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘प्रकाश व खुशियों के महापर्व दीपावली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह महापर्व संपूर्ण सृष्टि को प्रकाशित करे और सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और खुशियां लाए.’

हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा ‘प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.’

'आपके घर खुशियां और समृद्धि आए...' PM मोदी ने दिवाली की दी बधाई, कांग्रेस ने भी दी शुभकामनाएं

कांग्रेस ने X पर दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा ‘सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए, हम ऐसी कामना करते हैं.’ बसपा सुप्रीमो मायावती ने X पर पोस्ट करते हुए दिवाली की बधाई संदेश में कहा ‘देश एवं दुनिया भर में रहने वाले समस्त भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को दीपावली पर्व के साथ-साथ भैयादूज की हार्दिक बधाई तथा लोगों की ज़िन्दगी ख़ुश और ख़ुशहाल हो इसकी सभी को ढेरों शुभकामनायें.’

Tags: Diwali, PM Modi

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स