Success Story: अक्सर देखा गया है कि बहुत से लोग सेवानिवृत्ति का आनंद लेने के लिए अपने पूरे करियर में कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन आज हम जिनके बारे में बताने जा रहे हैं, वह इन सबसे एक अलग रास्ता अपनाया और अपना खुद का बिजनेस शुरू किया है. इनका नाम भाऊसाहेब नवले (Bhausaheb Navale) हैं, जो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 2.5 लाख रुपये प्रति माह की नौकरी (Job) छोड़ दी. नेवले को सेवानिवृत्ति की योजना बनाने के बजाय 50 वर्ष की आयु में एंटरप्रेन्योर की यात्रा शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया.
नौकरी छोड़कर शुरू किया अपना काम
पुणे, महाराष्ट्र के मूल निवासी भाऊसाहेब नवले ने अपनी खुद की नर्सरी कंपनी की स्थापना की. भाऊसाहेब ने COVID-19 महामारी के दौरान अपने पद से इस्तीफा देने का इरादा किया था, उस समय जब लोगों को हर जगह वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भाऊसाहेब नवले ने एक नई कंपनी शुरू की और अपनी आकर्षक नौकरी छोड़ दी, जिसमें प्रति माह 2.5 लाख रुपये (सालाना 30 लाख रुपये) वेतन मिलता था. यह विकल्प, जो उस समय जोखिम भरा लग रहा था, तब से करोड़ों रुपये की कंपनी बन गई है. नर्सरी बिजनेस स्थापित करने के लिए भारत लौटने से पहले, भाऊसाहेब नवले विदेश में कार्यरत थे.
एग्रीकल्चर में हैं ग्रेजुएट
भाऊसाहेब नवले (Bhausaheb Navale) ने एग्रीकल्चर में बी.एससी ग्रेजुएट हैं. भारत लौटने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तालुका में ग्रीन एंड ब्लूम्स नर्सरी की स्थापना की. ऐसे समय में जब कई लोगों को काम ढूंढने में परेशानी हो रही थी, भाऊसाहेब ने अवसर पैदा करने के लिए एक इनडोर पॉट प्लांट नर्सरी खोली. मूल रूप से 27 इकाइयों से संचालित, भाऊसाहेब नवले का बिजनेस अब एक एकड़ में फैला है और पूरे देश में चलता है. भाऊसाहेब द्वारा स्थापित इस नर्सरी में सौ विभिन्न प्रकार के पौधे उगाए जाते हैं. वे देश की 300 बड़ी और छोटी नर्सरियों को अपने पौधे बेचते हैं.
इसके अलावा, भाऊसाहेब के पास इथियोपिया में पॉलीहाउस में गुलाब उगाने का दस साल का अनुभव है. उन्हें वर्ष 1995 से 2020 तक प्रति माह 2.5 लाख रुपये का वेतन मिला और इस दौरान उन्हें सभी सुख-सुविधाएं उपलब्ध थीं. उन्होंने करीब 25 साल तक काम किया. इसके बाद वह अपने मूल देश वापस चले गये और वहां एक नर्सरी में काम करने लगे.
ये भी पढ़ें…
यूपी में ऑफिसर बनने का बेहतरीन मौका, बिना समय गवाएं तुरंत करें आवेदन, अच्छी मिलेगी सैलरी
.
Tags: Job news, Success Story
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 10:10 IST