हाइलाइट्स
दौसा जिले के राहुवास का है मामला
भीड़ ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा
पुलिस ने आरोपी थानेदार को कर लिया है गिरफ्तार
दौसा. दौसा जिले के राहुवास में चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह को राजस्थान पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने सब इंस्पेक्टर के सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं. इससे पहले शनिवार को भूपेन्द्र को सस्पेंड किया गया था. वारदात का पता चलने के बाद भीड़ ने आरोपी थानेदार की जबर्दस्त तरीके से पिटाई कर डाली थी. वहीं इस मामले को लेकर अब भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण भी राहुवास पहुंच गए हैं. बहरहाल इस मामले को लेकर माहौल खासा गरमाया हुआ है.
मामले के तूल पकड़ने के बाद शनिवार रात को भीम आर्मी के चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर पीड़िता के गांव पहुंचे और उसके परिजनों से मुलाकात की. चंद्रशेखर ने करीब दो घंटे तक पीड़िता के परिजनों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार दलित अत्याचार को रोकने में विफल रही है. इस दौरान उन्होंने रेप पीड़िता बच्ची की परिजनों को आर्थिक पैकेज देने की सरकार से मांग रखी.
भीड़ ने कर दी थी आरोपी थानेदार की पिटाई
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दौसा जिले के राहुवास में चुनाव ड्यूटी के लिए लगाए गए सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने चार वर्ष की मासूम बच्ची को प्रलोभन देकर अपने कमरे में बुलाया और उसके बाद उससे रेप किया. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने राहुवास थाने के बाहर घेराव कर आक्रोश जताया था. भीड़ ने रेप के आरोपी उप निरीक्षक की जमकर पिटाई भी कर दी थी. आरोपी के साथ मारपीट का यह वीडियो बाद में वायरल भी हो गया था.
पुलिस ने दर्ज कराए पीड़िता के बयान
उसके बाद शनिवार को पुलिस ने मासूम पीड़िता और उसके परिजनों के न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए थे. पुलिस ने इस मामले में सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. रेप की इस वारदात के बाद पीड़िता और उसके परिजन सहमे हुए हैं. वहीं इस मामले में अब राजनीति भी जमकर गरमा रही है. वहीं पुलिस भी इस संवेदनशील मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है.
.
Tags: Crime News, Dausa news, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 12:31 IST