राजस्थान: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सूबे के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल वरुण चौधरी को दबोचा, जानें हिस्ट्री

Target Tv

Target Tv

हाइलाइट्स

मोस्ट वांटेड वरुण पर घोषित है 50 हजार रुपये का इनाम
वरुण के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं
राजस्थान पुलिस को काफी समय से वरुण चौधरी की तलाश थी

विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजस्थान पुलिस को दीवाली से पहले बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने राजस्थान के टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल वरुण चौधरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वरुण चौधरी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर किस्म के 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार किया गया मोस्ट वांटेड अपराधी वरुण चौधरी का कई इलाकों में खौफ माना जाता है. उसके पकड़े जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

पुलिस के अनुसार वरुण चौधरी की गिरफ्तारी की कार्रवाई राजधानी जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने की है. पुलिस ने उसे जयपुर में सिंधीकैंप बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. 50 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर वरुण चौधरी जयपुर से मथुरा होकर गुजरात भागने की फिराक में सिंधिकैम्प बस स्टैंड पहुंचा था. इस बीच उसकी तलाश कर रही पुलिस को इसकी भनक लग गई. उसके बाद पुलिस ने सिंधी कैम्प बस स्टैंड से उसे गिरफ्तार कर लिया.

राजस्थान: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सूबे के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल वरुण चौधरी को दबोचा, जानें हिस्ट्री

वरुण चौधरी के खिलाफ 16 आपराधिक केस दर्ज हैं
वरुण चौधरी अजमेर की किशनगंज थाना पुलिस का वांटेड है. उसके खिलाफ अजमेर, नागौर, भरतपुर, दिल्ली में मर्डर, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित गंभीर किस्म के 16 आपराधिक केस दर्ज हैं. उसने चाचा धर्मेंद्र चौधरी की हत्या का बदला लेने के लिए दूसरी गैंग के संजय मीणा के मर्डर की साजिश रची थी. पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी. लेकिन वह लगातार पुलिस को गच्चा दे रहा था.

28 साल की महिला से चलती ट्रेन में रेप, जयपुर और अजमेर ले जाकर बंधक बनाया और फिर…

पुलिस ने अभियान में पकड़े हैं कई खतरनाक अपराधी
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने इस बार कई जगह दबिशें देकर बड़ी संख्या में बदमाशों को सलाखों के पीछे डाला है. इस दौरान कई मोस्ट वांटेड क्रिमिनल पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वहीं पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियारों को भी बरामद किया है. बीते करीब छह माह से पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए मेगा अभियान चला रही है. उसमें उसे काफी सफलता मिली है.

Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan police

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स