हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अपडेट
राजस्थान बीजेपी ने जारी किया चुनाव अभियान एजेंडा
यूपी और असम के सीएम समेत कई बड़े नेताओं के दौरे भी हुए तय
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आगामी 16 नंवबर को अपना घोषणा-पत्र जारी करेगी. घोषणा-पत्र को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जारी करेंगे. घोषणा-पत्र में कई लोक लुभावनी घोषणाएं की जाएंगी. हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आ पाया है कि बीजेपी के पिटारे में क्या-क्या शामिल किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि इसमें आम आदमी को राहत देने वाली कई बड़ी घोषणाओं को शामिल किया गया है. वहीं दिवाली के बाद राजस्थान में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी समेत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे तय हो गए हैं.
बीजेपी के अनुसार दिवाली के बाद पार्टी सूबे में अपने प्रचार अभियान को तेजी से गति देगी. इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं के दौरे तय हो गए हैं. दिवाली के बाद रामा श्यामा के दिन से ही पार्टी अपने प्रचार अभियान में गति लाएगी. 13 और 14 नवंबर को सभी 200 विधानसभा क्षेत्र में दीपावली स्नेह मिलन समारोह होगा. इनमें प्रदेश भाजपा के सभी नेता, सांसद, केंद्रीय मंत्री और पदाधिकारी शामिल होंगे.
पीएम मोदी 15, 18 और 20 नवंबर को आएंगे राजस्थान!
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक प्रचार अभियान की इस कड़ी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 5 दिन राजस्थान में चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे. वहीं कई अन्य बड़े नेता भी चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ 16 नवंबर को पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकड़ी और पुष्कर में जनसभा करेंगे. वहीं 14 नवंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर आएंगी. 14 नवंबर को ही केंद्रीय मंत्री रामेश्वर सुमेरपुर आएंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी की 15 नवंबर को बायतु, 18 नवंबर को भरतपुर तथा नागौर और 20 नंवबर को पाली में जनसभा प्रस्तावित है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह की 16 नवंबर को राजसमंद में जनसभा करेंगे.
असम और उत्तराखंड के सीएम भी आएंगे
इनके अलावा असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा भी 3 दिन तक राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी 2 दिन चुनाव प्रचार करेंगे. जबकि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चार दिन तक राजस्थान में पार्टी की आवाज बुलंद करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का 2 दिन राजस्थान में प्रवास रहेगा. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और अर्जुन राम मेघवाल 14 से 23 नवंबर तक जनसभा करेंगे. दोनों नेताओं की रोजाना तीन से चार सभाएं में होगी.
दिवाली स्नेह मिलन समारोह का यह रहेगा एजेंडा
दिवाली स्नेह मिलन समारोह में बीजेपी के सभी मेयर अपने वार्डों में की वोटर्स के साथ चर्चा करेंगे. सभी जिला प्रमुख जिला परिषद वार्डों में किसान चौपाल करेंगे. सभी प्रधान पंचायत में जनसंपर्क करेंगे और लाभार्थियों की बैठक लेंगे. कुल मिलाकर दिवाली के बाद बीजेपी पूरे आक्रामक मूड में चुनाव प्रचार अभियान को शुरू करेगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 17:13 IST