नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) द्वारा ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ के बारे में घोषणा किए जाने के बाद रविवार को कहा कि इस योजना से प्रदेश के लाखों परिवारों को राहत मिलेगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि यह योजना कांग्रेस की गारंटी है, क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी जो कहती है, वो करती है.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘यह कांग्रेस की गारंटी है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. गृह लक्ष्मी योजना से लाखों परिवारों को राहत मिलेगी.’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार को ऐलान किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही, तो ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं के खातों में प्रति वर्ष 15 हजार रुपये भेजे जाएंगे. इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 12 हजार रुपये देने का वादा कर चुकी है.
.
Tags: BJP, CM Bhupesh Baghel, Jairam ramesh
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 18:13 IST