नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान 22 लाख से अधिक दीये प्रज्वलित किये जाने को अलौकिक और अविस्मरणीय करार देते हुए रविवार को कहा कि वहां से निकलने वाली ऊर्जा पूरे भारत में नई उमंग और उत्साह का संचार कर रही है.
दीपोत्सव के सातवें संस्करण के तहत सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 25,000 स्वयंसेवकों ने शनिवार को 22.23 लाख दीये प्रज्वलित कर किसी स्थान पर एक साथ सर्वाधिक दीये जलाने का रिकॉर्ड बनाया है. दीयों की यह संख्या पिछले साल की तुलना में 6.47 लाख अधिक है.
प्रधानमंत्री ने दीपोत्सव को ‘अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय’ बताया और समारोहों की कुछ तस्वीरें साझा कीं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने ड्रोन की सहायता से दीयों की गिनती की और नगर को विश्व रिकॉर्ड का दर्जा दिया, जिसके बाद अयोध्या ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गूंज उठा.
अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय!
लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है। इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी… pic.twitter.com/3dehLH45Tp
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय! लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है.” उन्होंने कहा, “इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है. मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और उनकी प्रेरणाशक्ति बनें. जय सियाराम!”
गौरतलब है कि उप्र में वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद से अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हुई. 2017 में दीपोत्सव पर 1.71 लाख दीप जलाए गए थे. वर्ष 2022 में राम की पैड़ी पर 15 लाख 76 हजार दीपक जलाए गए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस कीर्तिमान को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में शामिल किए जाने का प्रमाण पत्र दिया था.
तब प्रधानमंत्री मोदी ने राम की पैड़ी पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की थी. इससे पहले राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त 2020 को शिलान्यास करने वह अयोध्या पहुंचे थे. अब अगले वर्ष 22 जनवरी को पीएम मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.
.
Tags: Ayodhya, Ayodhya Deepotsav, Diwali, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 24:23 IST