जबलपुर. मध्य प्रदेश की जबलपुर पूर्व सुरक्षित विधानसभा सीट पर अभी कांग्रेस का कब्जा है. मगर यह सीट भाजपा खेमे की मानी जाती है. दरअसल, साल 1985 से लेकर हुए अब तक के 8 चुनावों में 6 बार यहां से भाजपा जीती है. 2018 में कांग्रेस ने उलटफेर किया था.
जबलपुर पूर्व विधानसभा सीट के लिए साल 2018 में हुए चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो भाजपा ने यहां से आंचल सोनकर को सियासी मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस की तरफ से लखन घनघोरिया चुनाव लड़ रहे थे. आपको बता दें कि जबलपुर पूर्व सुरक्षित विधानसभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है.
चुनावी मुकाबले में कांग्रेस के लखन घनघोरिया की जीत हुई. लखन घनघोरिया को 90,206 वोट मिले थे. वहीं आंचल सोनकर सिर्फ 55,070 वोट ही पा सकीं. कांग्रेस ने 35,136 के भारी मतों के अंतर से भाजपा को हरा दिया.
.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 20:51 IST