‘500 साल बाद जन्‍मस्‍थली लौट रहे भगवान…’ राम मंदिर उद्घाटन को 10 करोड़ लोग कैसे देख पाएंगे? VHP ने बताया प्‍लान

Target Tv

Target Tv

नई दिल्‍ली. अयोध्‍या में भगवान श्री राम के भव्‍य मंदिर का उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी को होने जा रहा है. इसे लेकर बड़े स्‍तर पर तैयारियां की जा रही हैं. विश्‍व हिन्‍दू परिषद की तरफ से मंदिर उद्घाटन के कार्यक्रम के संदर्भ में विस्‍तृत जानकारी दी गई. बताया गया कि इस कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा. 22 जनवरी को आयोध्या में भगवान अपने जन्मस्थान के बने हुए गर्भ गृह में विराजमान होंगे. जो प्रतिमा वहां लगेगी वो 5 वर्ष के राम लला की छठा हैं. उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे.

वीएचपी का कहना है कि कार्यक्रम में हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले 4 हजार संत रहेंगे. 6000 की संख्या में कला व अन्य क्षेत्र के नेतृत्व करने वाले लोगों को बुलाया गया है. वीएचपी के वर्किंग प्रेसिडेंट आलोक कुमार ने कहा, ‘दोबारा से सब गांव सब घर मे जाकर निमंत्रण देंगे. रामलला की आरती में पूजित अक्षत और हल्दी हर घर मे जाएगा. भगवान का भी चित्र देंगे. राम जी 14 साल बाद लौटे थे तो हम दीवाली मनाते हैं. राम 500 साल बाद लौटेंगे तो यह और भव्य हो जाएगा. पड़ोस के मंदिर में सारे कार्यक्रम देखने के लिए आइए. 5 लाख से ज्यादा मंदिरों में इसकी व्यवस्था होगी. 10 करोड़ घरों में इसका निमंत्रण देंगे. 2 लाख गांव में जाएंगे.’

यह भी पढ़ें:- नेपाल ने ‘दोस्‍त’ को दिया तगड़ा झटका, TikTok पर लगाया बैन, आखिर क्‍यों चाइनीज ऐप पर हुआ एक्‍शन?

विदेशों में भी आयोजन
आलोक कुमार ने कहा, ‘जब आयोध्या में आरती होगी तब मंदिरों में सब आरती में शामिल होंगे. जर्मनी में साढ़े तीन घंटे में टाइम डिफरेंस होगा. अमेरिका के लोगो ने सोचा तो वहां टाइम गैप 12 घंटे का होगा. इसलिए आरती के समय सारा समाज मंदिर आएगा. रेलवे से भी कहेंगे कि स्पेशल ट्रेन दें जिससे कि श्रद्धालु अयोध्या जा सकें.’

‘500 साल बाद जन्‍मस्‍थली लौट रहे भगवान…’ राम मंदिर उद्घाटन को 10 करोड़ लोग कैसे देख पाएंगे? VHP ने बताया प्‍लान

2019 में  आया था सुप्रीम कोर्ट का फैसला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला हिन्‍दू समाज के पक्ष में सुनाया था. फैसले के बाद आयोध्‍या में राम मंदिर बनने का रास्‍ता साफ हो सका है. बीते कुछ सालों से मंदिर के निर्माण का काम आयोध्‍या में जारी है. अगले साल 22 जनवरी को मंदिर के एक हिस्‍से को श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है.

Tags: Ayodhya ram mandir, Ram mandir news, Ram Mandir Nirman

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स