हाइलाइट्स
बामनवास इलाके में हुआ हादसा
हादसे के बाद रोडवेज चालक हुआ फरार
हादसे में घायल हुए दो युवकों की हालत बनी हुई है गंभीर
सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बामनवास इलाके में आज हुए भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा रोडवेज और कार की भिड़ंत के कारण हुआ. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया और वहां भारी भीड़ जमा हो गई. हालात को देखकर रोडवेज चालक वहां से भाग छूटा. बाद में आक्रोशित भीड़ ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया. हालात को देखते हुए स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया.
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दौसा डिपो की एक रोडवेज बस जयपुर से गंगापुर की ओर आ रही थी. वहीं खेड़ली और नागरहेड़ा गांव के 6 युवक एक कार में सवार होकर पिपलाई की ओर से जयपुर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान रोडवेज और कार में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
चार युवकों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और घायल युवकों को कार से निकाला. बाद में अस्पताल ले जाते समय चार युवकों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए युवकों में खेड़ली निवासी (20) हरिमोहन गुर्जर व विक्रम गुर्जर (20), नागरहेड़ा निवासी मुनिराज गुर्जर (22) और सुरेश गुर्जर (34) शामिल हैं. वहीं कार में सवार खेड़ली निवासी राजू और सचिन बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें पहले गंगापुर सिटी अस्पताल ले जाया गया. बाद में वहां प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया गया.
हादसे की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई
इस हादसे की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते बामनवास सीएचसी पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बामनवास विधायक इंदिरा मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढ़ाढस बंधाया. इधर पिपलाई क्षेत्र में गुस्साये ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और नारेबाजी की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.
.
Tags: Big accident, Crime News, Rajasthan news, Sawai madhopur news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 20:30 IST