नई दिल्ली. भारत में आधार कार्ड (Aadhar Card) सबसे अधिक जरूरी हो गया है. किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर किसी स्कूल में एडमिशन कराना हो; अब आधार कार्ड मांगा जाता है. ऐसे में सवाल है कि क्या छोटे बच्चे का आधार कार्ड बन सकता है? बिलकुल यूआईडीएआई (UIDAI) का कहना है कि आधार बनवाने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है. नवजात शिशु का भी आधार कार्ड बनाया जा रहा है. इसके लिए इंडिया पोस्ट की डोर स्टेप सर्विस भी है जिसमें नजदीकी पोस्ट आफिस का कर्मचारी घर आकर बाल आधार कार्ड बनाएगा. इसके लिए आसान सा ऑनलाइन फार्म भरना होगा. इसके साथ ही बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता का आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी.
यूआईडीएआई (UIDAI) के अनुसार 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाने पर कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता है. इसके लिए न तो बच्चों की बायोमेट्रिक ली जाती है और न ही रेटिना स्कैन होता है. इस बाल आधार कार्ड को रीन्यू कराना होता है. जब बच्चा 5 साल की उम्र से अधिक का हो जाए तो फिर उसका नया आधार कार्ड बनवाना होगा. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI की डोरस्टेप सर्विस का लाभ लेना भी आसान है. इसमें कर्मचारी घर आकर आधार संबंधी सेवाएं देता है.
भारत का हर नागरिक बनवा सकता है आधार कार्ड
संस्था के अनुसार कर्मचारियों को इसके संबंधी ट्रेनिंग दी गई है और वे दूर-दराज के गांवों में भी यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. आधार कार्ड जारी करने वाले प्राधिकरण, यूआईडीएआई ने भारत में रहने वाले सभी निवासियों का आधार कार्ड बनाने का प्रावधान किया है. इसमें उम्र को लेकर कोई सीमा तय नहीं की है. वहीं, अब तो अस्पताल भी नवजात शिशुओं को आधार के लिए नामांकित कर रहे हैं. अस्पताल बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार एक्नोलेजमेंट स्लिप भी देते हैं.
बर्थ सर्टिफिकेट नहीं हो तो…
बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए सिर्फ उसका जन्म प्रमाण पत्र होना ही काफी है. अगर आपके पास बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी नहीं है तो अस्पताल से जारी किया गया डिस्चार्ज सर्टिफिकेट या स्कूल का आईडी कार्ड ही काफी है. इसके अलावा माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसा कोई भी वैलिड आईडी प्रूफ होना चाहिए.
15 साल की आयु के बाद रीन्यू कराना होगा आधार
बाल आधार कार्ड के लिए केवल बच्चे की तस्वीर ली जाती है, साथ ही बच्चे के माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड देना अनिवार्य है. ऐसे में अगर माता-पिता का आधार नहीं हो तो पहले उसे बनवाना होगा. बाल आधार कार्ड पांच साल तक की उम्र के लिए होगा, इसके बाद बच्चे का दूसरा आधार कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए उसका फोटो, उंगलियों और आईरिस स्कैन का बायोमैट्रिक डेटा देना होगा. इसके बाद जब वह 15 साल का होगा, तो फिर एक बार फिर से आधार नामाकंन की प्रक्रिया दोहराई जाएगी.
.
Tags: Aadhar, Aadhar card, Central government, Government of India, Uidai
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 19:26 IST