आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जिस गलत इस्तेमाल का डर लोगों को सता रहा था, उसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जहां AI का इस्तेमाल कर किसी की भी तस्वीर और विडियोज को गलत रूप दिया जा रहा है.
हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंडाना के चेहरे का भी AI द्वारा गलत इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की ऐसा होने पर उसका समाधान क्या है और ऐसा करने वाले के खिलाफ कौन सी कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
तुरंत लें इस साइट की मदद
सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे मामले हैं, जिसमें AI के गलत इस्तेमाल का प्रमाण मिलता है. इसमें डीपफेक वीडियो, मॉर्फ वीडियो और बच्चों के अश्लील वीडियो तक शामिल हैं. टेक्निकल एक्सपर्ट पुरुषार्थ मलिक बताते हैं कि यदि कोई शख्स Al के गलत इस्तेमाल का शिकार हो जाता है, तो उसे निराश होने के बजाए, कुछ काम कर लेना चाहिए.
इसमें सबसे पहले सोशल मीडिया से अपने फेक वीडियो या फोटो को हटाने की प्रोसेस को पूरा कर लेना चाहिए. इसके लिए आपको stopNCII.org पर जाना होगा. वहां जाकर creat your case पर क्लिक कर अपन उम्र, जेंडर और एडिटेड वायरल वीडियो या फोटो की विशेष जानकारी सहित मांगी जा रही अन्य जानकारियों को साझा करना होगा.
इसके बाद अपने क्षेत्र का पिन कोड और अपने e-mail id वगैरह को साझा कर क्राइटेरिया को पूरा करना होगा. बकौल पुरुषार्थ, इस प्रोसेस से सोशल मीडिया पर मौजूद आपकी एडिटेड वीडियो या फोटो जल्द से जल्द रिमूव कर दी जाएगी. बता दें कि इसकी जानकारी आपको मेल के जरिए मिलती रहेगी.
कानूनी कार्रवाई का प्रावधान
इस तरह के मामलों में IT Act और IPC की विभिन्न धाराओं और डेटा प्रोटेक्शन लॉ के तहत केस हो सकता है. साइबर एक्सपर्ट्स की माने तो, आईटी एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत यदि इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वीडियोजपोस्ट की जाती है, तो व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है.
इस धारा के तहत तीन साल तक की सजा और जुर्माने का भी प्रावधान है. बड़ी बात यह है कि यह सजा बढ़ाई भी जा सकती है. इसके अलावा शेयर किए वीडियो से जिस शख्स की छवि खराब हुई है, वह मानहानि का केस भी कर सकता है. अगर कोई इस तरह के अपराध का शिकार हो जाए, तो साइबर क्राइम संबंधित थाना से संपर्क कर सकता है.
.
Tags: Artificial Intelligence
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 18:17 IST
