हाइलाइट्स
आतिशबाजी ने बढ़ाया प्रदूषण
कोटा, तिजारा और धौलपुर में सबसे ज्यादा रहा AQI
पिछले साल के मुकाबले इस बार थोड़ी कम बिगड़ी हवा
जयपुर. राजस्थान में दिवाली की रात हुई आतिशबाजी से सोमवार को फिर कई शहरों में प्रदूषण के स्तर में इजाफा हो गया. एक दिन पहले दिवाली के दिन प्रदूषण का स्तर सामान्य था, लेकिन उसके बाद रातभर हुई आतिशबाजी से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. राजधानी जयपुर में दिवाली की रात से ही प्रदूषण के कारण हवा में काली चादर सी नजर आने लगी थी. सोमवार को प्रदूषण के आंकड़ों की अगर गणना की जाए तो प्रदेश के पांच शहरों में सामान्य तीन गुना ज्यादा प्रदूषण रहा.
राजधानी में प्रदूषण रविवार के मुकाबले सोमवार को दोगुना हो गया. प्रदेश में दिवाली रात प्रदूषण के आंकड़ों को लेकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल की एक खास टीम लगातार गहन निगरानी कर रही थी. पिछले दो दशक से प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से अध्ययन के बाद प्रदूषण के आंकड़े जारी किये जाते हैं. इस बार के कंटीन्युअस एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम के लाइव आंकड़ों की तुलना की जाए तो प्रदेश सभी बड़े आठ शहरों में पिछले साल से दिवाली की रात करीब 20 फीसदी कम प्रदूषण हुआ है. जबकि प्रदेश के करीब 25 नये शहर ऐसे हैं जहां नये मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित कर इस साल पहली बार ही प्रदूषण के आंकड़ों को जारी किया गया है.
राजस्थान में दिवाली के बाद सोमवार को सुबह प्रदूषण के हालात
राजस्थान में सोमवार को सुबह का एक्यूआई देखा जाए तो यह धौलपुर में 325, श्रीगंगानगर में 302 और कोटा तथा अलवर के तिजारा में 327 पर जा पहुंचा. वहीं नागौर में 206, भिवाड़ी में 298, जयपुर में 218, हनुमानगढ़ में 302, दौसा में 192, टोंक में 259 और सवाई माधोपुर में 214 पर पहुंच गया.
शाहपुरा और सीकर में 261 पर पहुंचा
इनके अलावा जयपुर के शाहपुरा और सीकर में एक्यूआई 261-261, झुंझुनूं में 257, चूरू में 299, बीकानेर में 253, जोधपुर में 167 और बाड़मेर में 166 रहा. वहीं जैसलमेर में 213, उदयपुर में 199, चित्तौड़गढ़ में 217, भीलवाड़ा में 245, अजमेर में 214 और अलवर में एक्यूआई 144 पर पहुंच गया. इसके एक दो दिन में कम होने के आसार हैं.
.
Tags: Air pollution, Jaipur news, Pollution AQI Level, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 18:11 IST