गोपालगंज. पुरानी रंजिश के दौरान दो गुट्टों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. फायरिंग के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे उपसरपंच को गोली लगी है, जिन्हे भोरे रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना भोरे थाना क्षेत्र के दिघवा गांव की है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
भोरे थाना की पुलिस के मुताबिक, उपसरपंच की जांघों में गोली लगी है, जिनकी स्थिति नॉर्मल है. जख्मी उपसरपंच का नाम मार्केण्डेय मिश्रा है. बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के दिघवा गांव में नन्हकू मिश्रा और बिठुन मिश्रा के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर आज शाम में एक बार फिर से मारपीट हो गई और दोनों पक्ष के बीच रायफल से गोली चलने लगी. कई राउंड गोली चलने से इलाके दहशत फैल गई.
वहीं, सूचना मिलने पर दोनों पक्ष को समझाने पहुंचे उप सरपंच मार्केण्डेय मिश्रा को पैर में गोली लग गई, जिससे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. आस-पास के लोग लोगों की मदद से इलाज के लिए आनन-फानन में भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना के बाद फायरिंग करनेवाले दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए.
इस मामले की जांच और कार्रवाई के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार को निर्देश दिए हैं. एसपी ने बताया कि जमीन विवाद के कारण दो पक्षों के बीच लड़ाई चल रही थी. उसी के दौरान गोली चलायी गई. पुलिस ने विधि-व्यवस्था सामान्य बताया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही है.
.
Tags: Bihar crime news, Crime In Bihar, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 17:58 IST