हाइलाइट्स
गोपालगंज में कोढ़ा गैंग के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार.
घटना को अंजाम देकर गोपालगंज छोड़ चले जाते थे सीवान.
गोपालगंज. बैंकों के पास ग्राहकों से लूटपाट और छिनतई करनेवाले कोढ़ा गिरोह के चार अपराधियों को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला गांव के रहनेवाले इन अपराधियों के पास से लूटी गई रकम से 31 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला के रहनेवाले मनीष कुमार यादव, राहुल कुमार यादव, झिमी कुमार यादव और पवन कुमार यादव शामिल हैं.
ये कार्रवाई नगर इंस्पेक्टर प्रशांत राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि बीते चार नवंबर को आइसीआइसीआइ बैंक के पास से एक बुजुर्ग से बाइक सवार चार अपराधियों ने एक लाख रुपए लूट लिए थे. लूट का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की.
एसडीपीओ ने गिरफ्तार अपराधियों के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि ये सभी अपराधी सीवान में ठिकना बनाए थे. गोपालगंज में वारदात को अंजाम देकर सीवान चले जाते थे. आज पुलिस टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो ये सभी ठिकाना बदल रहे थे.
इन अपराधियों के पास से बरामद किए गए मोबाइल से कॉल सीडीआर निकाला जा रहा है और गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गोपालगंज पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद जतायी जा रही है कि अब जिले में लूट और छिनतई की घटनाओं में कमी आएगी.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Crime In Bihar, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 16:41 IST