हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बैठक.
पीएम दौरे को लेकर भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं को दिए गए टास्क और टिप्स.
रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक पीएम मोदी का स्वागत करेंगे बीजेपी नेता-कार्यकर्ता.
रांची. लंबे समय के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर मंगलवार को झारखंड के रांची पहुंच रहे हैं. देर शाम एयरपोर्ट से राजभवन जाएंगे और वहां बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी देर शाम रोड शो करेंगे. इसके अगले दिन झरखंड राज्य स्थापना दिवस और अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खूंटी पहुंचेंगे. इसके अगले दिन प्रधानमंत्री 15 नवंबर ((बुधवार) को अमर शहीद बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू और खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
वर्तमान में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी के दौरे और कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं,सांसदों व विधायकों की बैठक रांची में हुई. संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने बैठक के दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के दौरे की एक-एक मूवमेंट की जानकारी दी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पीएम नरेन्द्र मोदी 14 नवंबर की रात 8 बजे रांची पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरेंगे और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रोड शो भी करेंगे, जिसको लेकर सड़क के दोनों और बैरिकेडिंग की गई है. इसको लेकर सभी नेता और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अगले दिन बुधवार यानी 15 नवंबर की सुबह पीएम खूंटी रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी में खासा उत्साह देखा जा रहा है. दूसरी ओर पीएम मोदी के खूंटी दौरे को लेकर रांची में राजनीति और प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज हो चली है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद और विधायक शामिल हुए. बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह की मौजूदगी में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को टास्क दिया गया.
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर आदिवासी भाई बहनों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. भारी संख्या में लोग पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए मौजूद भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के झारखंड में आने से यहां के लोगों में एक भरोसा बढ़ेगा. बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी नेता औऔर कार्यकर्ताओं को जरूरी टास्क और टिप्स दिए गए.
बैठक के बाद बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि रांची एयरपोर्ट से राज भवन पहुंचने तक विभिन्न चौक चौराहा पर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया जाएगा. इस दौरान सभी चौक चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ता स्वागत के लिए तैयार रहेंगे. हालांकि, भारी भीड़ को देखते हुए सड़क के दोनों और कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है, जहां पर पुलिस बल्कि तैनाती की जाएगी.
राजनीति के जानकार पीएम मोदी के इस दौरे को बेहद अहम मानते हैं और बताते हैं कि दरअसल, देशभर के आदिवासी मतदाताओं को बताना चाहते हैं कि बीजपी शासनकाल में ही उनके एक प्रमुख नेता (राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू) को सम्मान मिला. बता दें कि पीएम मोदी बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू से प्रधानमंत्री कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. वे बिरसा मुंडा के गांव जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे. 15 नवंबर ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर प्रधानमंत्री खूंटी में ‘पीएम-पीवीटीजी डेवलपमेंट मिशन’ का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी खूंटी के बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
.
Tags: Babulal marandi, Birsa Munda Jayanti, Jharkhand BJP, Jharkhand news, Jharkhand Politics, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 15:34 IST