हिमाचल के नूरपुर में वृजराज स्वामी मन्दिर गई महिला 2 माह की बेटी के साथ लापता

Target Tv

Target Tv

नूरपुर. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक महिला और उसकी दो माह की बच्ची लापता हो गई हैं. दोनों की मंदिर गई थी, लेकिन वहां से लापता हो गई. फिलहाल, कांगड़ा की नूरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब दो दिन बाद महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है.

जानकारी के अनुसार, जसवीर सिंह पुत्र सरन दास निवासी बनाडा (ज्वाली) ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 11 नवंबर 2023 को वह अपनी पत्नी प्रवीण और दो माह की बेटी को लेकर बस के माध्यम से नूरपुर में गया था. सुबह करीबन 9:45 बजे न्याजपुर में पहुंचे. वहां पर पत्नी प्रवीण ने कहा कि मैंने वृजराज मन्दिर में माथा टेकने अकेले जाना है. मुझे न्याजपुर में खड़ा होने को कहकर वह स्वयं बेटी को लेकर वृजराज स्वामी मन्दिर नूरपुर को चली गई. करीबन 10:30 बजे मुझे मैसेज किया कि आप ऊपर मन्दिर में आकर मुझे ले जाओ. जब मैं मन्दिर में पहुंचा तो वहां पर ना तो प्रवीन मिली और न ही मेरी दो माह की बेटी थी.

फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. काफी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला. अपने ससुराल और रिश्तेदारों के घर भी फोन किया, लेकिन कोई अतापता नहीं चल पाया. आखिरकार पुलिस थाना नूरपुर में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता जसवीर सिंह ने गुहार लगाई है कि मेरी पत्नी व बेटी को जल्द से जल्द तलाश किया जाए। परिजनों का बुरा हाल है.

हिमाचल के नूरपुर में वृजराज स्वामी मन्दिर गई महिला 2 माह की बेटी के साथ लापता

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने फोन पर बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है तथा प्रवीन व उसकी बेटी की फोटो हर थाना में भेज दी है. उन्होंने कहा कि वृजराज स्वामी मंदिर में लगे सीसीटीवी. फुटेज को खंगाला जाएगा तथा उसके फोन की लोकेशन को भी ट्रेस किया जाएगा.  उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

Tags: Himachal pradesh, Kangra police, Shimla News Today

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स