हाइलाइट्स
डूंगरपुर के ओबरी थाना इलाके में हुई वारदात
दंपति ने गुस्से में आकर महिला का दबा दिया गला
डूंगरपुर पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले की ओबरी थाना पुलिस ने वासेला गांव की मोरन नदी में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में पति- पत्नी को गिरफ्तार किया है. हत्या का शिकार हुई महिला ब्याज पर रुपये देने का काम करती थी. वह आरोपियों से ब्याज के पैसे लेने गई थी. इस दौरान आरोपियों ने बुजुर्ग महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव नदी में फेंक दिया था. आरोपियों ने महिला के पहने हुए गहने भी उतार लिए थे.
सागवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया की 6 नवंबर को डैयाना निवासी 60 वर्षीय कड़वी पाटीदार अपने घर से निकली थी. उसके चार दिन बाद 10 नवंबर को वासेला गांव की मोरन नदी में कड़वी का शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पता चला की कड़वी पाटीदार ब्याज पर रुपये देने का काम करती थी. इसके चलते वह 6 नवंबर को वासेला गांव में उगाही पर गई थी.
पुलिस की सख्ती से टूटा महिला की हत्या का आरोपी
पुलिस अपनी जांच करते हुए वासेला गांव पहुंची. इस दौरान पुलिस ने वासेला निवासी गजु नानोमा को शक के आधार पर डिटेन कर उससे पूछताछ की. पहले तो गजू पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो गजु ने अपनी पत्नी तुलसी के साथ कड़वी पाटीदार की हत्या करना कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने हत्या के आरोप में पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने कड़वी से 30 हजार रुपये उधार लिए थे
आरोपी गजु ने बताया की उसने कड़वी पाटीदार से 30 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे. कड़वी पाटीदार वे रुपये और ब्याज लेने के 6 नवंबर को उसके घर आई थी. उस दौरान उनमें रुपयों को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में गजु ओर उसकी पत्नी तुलसी ने कड़वी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बाद में कड़वी के पहने हुए गहने भी उतार लिए. शव को मोरन नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपियों से गहने बरामद कर लिए हैं. पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है.
.
Tags: Crime News, Dungarpur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 14:46 IST