हाइलाइट्स
गाजा में लड़ाकों की सप्लाई करने वाली पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश.
भारतीय जांच एजेंसियों ने इस साजिश पर अपनी मुहर लगा दी है.
हमास का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों से बड़ा खुलासा.
नई दिल्ली. गाजा में इजरायल के खिलाफ हमास की जंग के लिए पीओके से लड़ाकों की सप्लाई करने वाली पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश हो गया है. न्यूज18 इंडिया के इसके बारे में खबर दिखाने के बाद अब भारतीय जांच एजेंसियों ने इस साजिश पर अपनी मुहर लगा दी है. हमास का समर्थन करने के आरोप में झारखंड में गिरफ्तार हुए दो युवकों आरिज और नसीम से पूछताछ में ये बड़ा खुलासा हुआ है. मौलाना मसूद अजहर का भाई इस साजिश का अहम सूत्रधार है. खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भाई अब्दुल असगर रऊफ इस साजिश में अहम किरदार है, जो भारत में युवाओं के संपर्क में है.
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इन दोनों युवकों से रऊफ के संपर्क की जानकारी खुफिया एजेंसी को मिली है. रऊफ का नाम भारतीय जांच एजेंसियों की मोस्ट वांटेड सूची में भी है. इसके अलावा वे दोनों आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित थे. गिरफ्तार किए गए इन दोनों युवकों से हुए खुलासे के मुताबिक रऊफ इन दोनों को भड़का रहा था और इन्हें पहले POK आने के लिए साजिश रच रहा था. पाकिस्तान की हमास को सपोर्ट करने वाली साजिश के तहत युवाओं को POK बुलाकर फिर उन्हें अफगानिस्तान और तुर्की के रास्ते फिलिस्तीन भेजने की योजना है.
खुफिया एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान की हमास सपोर्ट वाली साजिश का पूरा प्लान यह है कि भारत के युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से प्रेरित करके पहले पीओके बुलाया जाए और वहां से फिलिस्तीन भेजा जाए. इसी प्लान के तहत झारखंड के इन दोनों आरोपियों से पाकिस्तान से संपर्क साधा गया था. अब्दुल असगर रऊफ के अलावा ये दोनों शख्स तालिबान के प्रवक्ता डॉ. बशीर के भी संपर्क में थे. इन दोनों के वीडियो और इनसे जुड़े निर्देश के सबूत जांच एजेंसियों को इनसे पूछताछ में मिले हैं. इसके अलावा इन दोनों युवकों ने बाकायदा आईएसआईएस के समर्थन के लिए उनके शपथ पत्र पर भी अपने आप को रजिस्टर किया था. इसके बाद इनसे पाकिस्तान से संपर्क साधा गया.
पुणे ISIS मॉड्यूल मामला, गिरफ्तार व्यक्ति के ठाणे स्थित घर पर NIA की रेड, सामान देखकर उड़े होश
इन दोनों युवकों के पास से बरामद किए गए तीन मोबाइल फोन को डिकोड करने की प्रक्रिया अब भी जारी है. शुरुआती पूछताछ में यही पता चला है कि यह बहुत उच्चतम स्तर के रेडिकलाइज थे और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए आमादा थे. जांच एजेंसियां यह भी मान रही हैं कि इस मॉड्यूल के संपर्क में झारखंड, बिहार और बंगाल के लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा युवक हैं. जिनको इसी तरीके से रेडिकलाइज और मोटिवेट किया जा रहा है.
.
Tags: Hamas, India pakistan, Israel, Terrorist arrest
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 14:21 IST