सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव पिनाना में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के कई युवकों ने तरुण नाम के युवक का पहले अपहरण किया और बाद में खेतो में ले जाकर बेरहमी से लाठी और लोहे की रॉड से बेरहमी पीटर मर्डर कर दिया.
सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस गांव में पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कई युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए है.
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव पिनाना के रहने वाले 22 साल के तरुण नाम के छात्र की गांव के कई युवकों के साथ कई दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद गांव के युवक उसके साथ रंजिश रखने लग गए. रविवार को जब पूरा गांव दिवाली के जश्न में डूबा हुआ था तो गांव के कई युवकों ने तरुण के घर जाकर उसका अपहरण किया और उसको खेतो में ले जाकर लोहे की रॉड और लाठी डंडों से बेरहमी से पीट डाला. बाद में तरुण की मौत हो गई.
इस घटना की पूरी जानकारी मृतक तरुण के चाचा नरेश कुमार ने मीडिया से सांझा की और कहा कि उसके भतीजे को गांव के रहने वाले रजत और उसके साथियों ने मारा है. जब तरुण को अधमरा करके वो गांव के खेतों से गए तो तरुण ने उसे फोन पर सब बताया था.
थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि गांव पिनाना में देर रात तरुण नाम के युवक की हत्या की गई है और मृतक तरुण के चाचा नरेश कुमार की शिकायत पर गांव के ही रहने वाले अजय और रजत नाम के दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. करीब 10 दिन पहले मृतक की कहासुनी अजय और रजत के साथ हुई थी. इसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
.
Tags: Government of Haryana, Haryana crime news, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 13:27 IST