फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के जवाहर चौक इलाके में दिवाली की रात हैंडलूम के गोदाम में भयंकर आग लग गई. इसके चलते गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयानक थी कि गोदाम के पिछले हिस्से में मौजूद घर में भी आग की लपटें फैल गई और घर के समान को भी अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की मदद से करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गोदाम और मकान का सामान जलकर राख हो चुका था.
वहीं पड़ोस की दुकानों में रखे सामान को भी एहतियात के तौर पर निकला गया और दुकानों को खाली किया गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी गुरदीप सिंह ने बताया कि फतेहाबाद के जवाहर चौक में स्थित सुपर हैंडलूम की गोदाम में आग लग गई थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब 35 मिनट बाद पहुंची. तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी.
फायर ब्रिगेड की करीब चार गाड़ियों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से कम हो पाया गया है. मौके पर मौजूद शहर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि गोदाम में आग लगने की सूचना पाकर में तुरंत पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे. इसके बाद, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और अब आग पर काबू पाया गया है. गोदाम में रखा सारा सामान जल चुका है.
.
Tags: Diwali, Haryana news live, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 11:56 IST