दिवाली के मौके पर दिल्ली में शराब की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में त्योहार से पहले पखवाड़े के दौरान बेची गई बोतलों की औसत संख्या में 37 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई. उत्पाद शुल्क विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिवाली से दो हफ्ते पहले 2.26 करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें बिकी थीं, जबकि इस साल आखिरी 15 दिनों में 2.58 करोड़ बोतलें बिक गईं.
इसके मुताबिक, 6 नवंबर को 14.25 लाख बोतलें बेची गईं और 7 नवंबर को यह बढ़कर क्रमश: 17.27 लाख बोतलें और 8 नवंबर को 17.33 लाख बोतलें हो गईं. पिछले साल दिवाली से तीन दिन पहले क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलें बेची गई थीं.
पिछले साल दिवाली से पहले दो हफ्ते की अवधि में बिकने वाली बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी और इस साल अब तक यह आंकड़ा 17.21 लाख है, यानी 37 फीसदी से ज्यादा का उछाल है.
गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार की बिक्री के आंकड़ों की गणना अभी बाकी है.
.
Tags: Delhi news, Liquor shop
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 11:52 IST