विशाखापत्तनम. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित मदुरवाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में शराब देने से इनकार करने पर शख्स ने पूरे दुकान में ही आग लगा दी. विशाखापत्तनम पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पोथिनमल्लय्या पालम इंस्पेक्टर राम कृष्ण से मिली जानकारी के अनुसार, मधु नाम का एक व्यक्ति मदुरवाड़ा इलाके में एक शराब की दुकान पर आया, लेकिन दुकान बंद होने का समय होने के कारण दुकान के कर्मचारियों ने उसे शराब देने से इनकार कर दिया.
इससे आरोपियों और कर्मचारियों के बीच बहस हो गई. हालांकि चेतावनी दिए जाने के बाद आरोपी मौके से चला गया, लेकिन रविवार शाम को वह पेट्रोल की कनस्तर लेकर दुकान पर लौटा और दुकान के अंदर तथा स्टाफ के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
ये भी पढ़ें- चमत्कार या अवतार! ‘शाकाहारी’ बाबिया की मौत के साल भर बाद केरल के मंदिर में दिखा दूसरा मगरमच्छ
पुलिस ने कहा कि आग लगने पर सारे कर्मचारी दुकान से भाग गए, लेकिन दुकान जल गई और कंप्यूटर और प्रिंटर सहित ₹ 1.5 लाख से अधिक की संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गई.
इंस्पेक्टर राम कृष्ण ने कहा, ‘आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 436 के तहत मामला दर्ज किया गया है.’ उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.
.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 11:38 IST