शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची से हावड़ा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के समय सारणी में बदलाव करने की योजना बन रही है. दरअसल हाल ही में रांची और हावड़ा के बीच वंदे भारत से ट्रैवल करने वाले यात्रियों के बीच एक सर्वे कराया गया है, जिसमें 85 फीसदी यात्री वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग से असंतुष्ट है.
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया वंदे भारत की टाइमिंग फिलहाल सुबह के 5:15 बजे है. यह ट्रेन हावड़ा दोपहर के 12:20 बजे पहुंचती है. दरअसल ठंड की वजह से लोगों को इतनी सुबह आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन के समय में बदलाव किया जा सकता है. हालांकि समय सारणी के बदलाव को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है.
क्या कहता है सर्वे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैसेंजर एसोसिएशन व रांची रेल मंडल की ओर से रांची और हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में ट्रैवल करने वाले तकरीबन 1000 पैसेंजर के बीच समय को लेकर सर्वे कराया गया था. इसमें सामने आया है कि 85 फीसदी पैसेंजर ट्रेन के समय से खुश नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इतनी सुबह ठंड के मौसम में ट्रेन पकड़ना मुमकिन नहीं है. ट्रेन के समय कम से कम सुबह के 7:00 बजे होना चाहिए.
वहीं, पैसेंजर एसोसिएशन के मुताबिक, वंदे भारत में करीबन 20 से 25 फीसदी सीट खाली जा रही हैं और इसका मुख्य कारण ट्रेन के खुलने का समय सुबह 5:00 बजे होना है. बस इसी कारण यात्रियों के बीच निराशा है. पैसेंजर एसोसिएशन ट्रेन के समय में बदलाव की मांग काफी समय से कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सर्वे रिपोर्ट रेलवे मुख्यालय को भेज दी गई है. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही ट्रेन के समय में बदलाव किया जाना संभव है.
.
Tags: Howrah news, Ranchi news, Vande bharat, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 11:16 IST