हाइलाइट्स

वॉकी-टॉकी के जरिए फंसे हुए मजदूरों से संपर्क हुआ.
फंसे हुए मजदूरों की राज्यवार सूची जारी की गई है.
रविवार सुबह हुई दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है.

नई दिल्ली: दिवाली के दिन रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन के चलते सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे में 40 मजदूर के मलबे में फंस गए हैं. सिल्क्यारा टनल में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

सिलक्यारा कंट्रोल रूम ने बताया कि वॉकी-टॉकी के जरिए फंसे हुए मजदूरों से संपर्क हुआ है और सभी सुरक्षित हैं. साथ ही पाइप के माध्यम से फंसे हुए मजदूरों के पास ऑक्सीजन और खाना-पानी पहुंचाई जा रही है. सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए मलबा हटाने का काम बदस्तूर जारी है. बता दें कि हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ जब साढ़े चार किलोमीटर लंबी सुरंग का 150 मीटर लंबा हिस्सा ढह गया.

पढ़ें- Uttarakhand Tunnel Collapse: सुरंग के मलबे में फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन और पानी

सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों की सूची जारी हुई है, यह राज्यवार है. फंसे हुए मजदूरों में 4 बिहार, 15 झारखंड, 3 पश्चिम बंगाल, 5 उड़ीसा, 8 यूपी, 2 असम, 1 हिमाचल प्रदेश और 2 उत्तराखंड के हैं. मलबा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं. टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट करमवीर सिंह भंडारी ने कहा कि ‘सुरंग के अंदर फंसे सभी 40 लोग सुरक्षित हैं, हमने उन्हें पानी और खाना मुहैया कराया है. बचाव कार्य जारी है. मलबा होने के कारण हमें थोड़ी दिक्कत हो रही है, मलबा गीला है. लेकिन हमारी टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है और बचाव कार्य जारी है.’

Uttarakhand Tunnel Collapse: बिहार के 4, झारखंड के 15... उत्तरकाशी में सुरंग के मलबे में फंसे हैं इन राज्यों के लोग

गौरतलब है कि टनल के अंदर यह पाइपलाइन राहत और बचाव अभियान में काफी मददगार साबित हो रही है. इसी पाइपलाइन के जरिए मजदूरों से संपर्क साधा जा रहा है. साथ ही खाने-पीने के सामान से लेकर ऑक्सीजन तक इसी पाइपलाइन के माध्यम से भेजा जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्‍कर सिंह धामी से हादसे पर बात की है. उन्‍होंने राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली.

Tags: Uttarkashi News, Uttrakhand

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स