हाइलाइट्स

कॉप के अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर ने ग्रीन एनर्जी पर पीएम मोदी की तारीफ की.
कॉप के अध्यक्ष ने जी-20 की शानदार अध्यक्षता के लिए भी मेजबान भारत की प्रशंसा की.
कॉप के अध्यक्ष ने जलवायु कार्यों पर प्रगति के लिए भारत के पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

नई दिल्ली. जलवायु परिवर्तन पर फैसला लेने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था कांफ्रेस ऑफ पार्टीज (Conference of the Parties-COP) के मनोनीत अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर ने ग्रीन एनर्जी (Green Energy) की ओर कदम बढ़ाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कोशिशों की जमकर तारीफ की है. कॉप के अध्यक्ष ने जी-20 की शानदार अध्यक्षता के लिए भी मेजबान भारत की प्रशंसा की. उन्होंने गरीब देशों में कार्बन उत्सर्जन को घटाने के लिए फंडिंग बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया. अल जाबेर ने अबू धाबी में आयोजित ‘जी20 से सीओ तक’ के विशेष मंच पर कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और भारत ने स्थायी सामाजिक-आर्थिक विकास के अनुरूप ऊर्जा परिवर्तन को अपनाने के लिए एक नजरिया साझा किया.

30 नवंबर से दुबई संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) के तत्वावधान में वार्षिक जलवायु परिवर्तन वार्ता की मेजबानी करेगा. जिसे कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी) कहा जाता है. सुल्तान अल जाबेर ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा पर यह संयुक्त फोकस भविष्य के लिए दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को विकसित करने का एक बड़ा अवसर पेश करता है. उन्होंने कहा कि यूएई नवीकरणीय ऊर्जा में अग्रणी है और दुनिया की कुछ सबसे बड़ी सौर परियोजनाओं का घर है. अल जाबेर ने जी-20 दिल्ली घोषणा को पूरा करने और मुख्य जलवायु कार्यों पर हासिल की गई अपार प्रगति के लिए भारत के नेतृत्व को धन्यवाद दिया.

सुल्तान अल जाबेर ने वैश्विक समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और सहयोग और बहुपक्षवाद के लिए भारत सरकार के मजबूत दृष्टिकोण पर रोशनी डाली, जिसका सीओपी अध्यक्ष अनुकरण करना चाहते हैं. अल जाबेर ने ग्रीन एनर्जी में बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की. उन्होंने याद दिलाया कि प्रधान मंत्री मोदी के मार्गदर्शन में वैश्विक अर्थव्यवस्था के 85 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करने वाले देश 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना करने और ऊर्जा दक्षता को दोगुना करने के सीओपी के वैश्विक लक्ष्य पर सहमत हुए हैं.

अल जाबेर ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए फंडिंग की जरूरत को भी कबूल किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्लोबल साउथ में हर देश कम कार्बन विकास को अपना सके. अल जाबेर ने कहा कि 100 अरब अमेरिकी डॉलर की प्रतिज्ञा जैसे अधूरे वादों को पूरा किया जाना चाहिए.

Tags: PM Modi, Pm modi laterst news, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स