कमल पिमोली/ श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड में मांगल गीतों का विशेष महत्व है. दरसअल शादी हो या कोई ओर शुभ कार्य बिना मांगल गीतों के पूर्ण नहीं होते हैं, लेकिन बदलते वक्त के साथ पहाड़ की लोक संस्कृति की पहचान ये मांगल गीत विलुप्त होने की कगार पर है. पुरानी पीढ़ी की कुछ महिलाएं अभी भी इन गीतों को संरक्षित किये हुए है, लेकिन नई युवा पीढ़ी इन मांगल गीतों से दूर होती नजर आती है. जबकि युवाओं में मांगल गीतों के प्रति रूची बढ़ाने व मांगल गीतों को जीवंत करने का कार्य मांगल गर्ल नंदा सती कर रही हैं.
मूल रूप से चमोली जिले के नारयणबगढ की रहने वाली नंदा सती ने गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला परिसर से संगीत विषय में एमए किया है. नंदा सती को इस बार संगीत विषय में टॉप करने पर राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा मास्टर ऑफ आर्ट (संगीत विषय) में गोल्ड मेडल दिया गया. राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल मिलने से मांगल गर्ल नंदा सती ने पहाड़ का नाम रौशन करने के साथ ही पहाड़ की बेटियों को संदेश दिया कि आज पहाड़ की बेटियां केवल खेत खलिहान, घास लकड़ी और चौका चूल्हा तक ही सीमित नहीं हैं.
कौन है मांगल गर्ल नंदा सती?
22 साल की नंदा सती चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक की रहने वाली है. उन्होनें इस बार गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से संगीत विषय में स्नाकोत्तर की डिग्री हासिल की है. नंदा सती का शुरू से ही संगीत के रूची थी. यही कारण रहा की उच्च शिक्षा में आने के बाद भी नंदा सती ने करियर के रूप में संगीत को चुनते हुए शिक्षा हासिल की. लॉकडाउन के दौरान नंदा सती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उत्तराखंड के लोकगीतों व मांगल को गाते हुए शेयर किया. देखते ही देखते उत्तराखंड में नंदा सती को मांगल गर्ल के रूप में शोहरत मिल गई.
मांगल गीतों के संवर्धन के लिए करेंगी काम
नंदा सती उत्तराखंड के लोक गीतों को तबला व हारमोनियम की धुन पर सुनाती हैं. राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु से गोल्ड मेडल पाने के बाद नंदा आत्मविश्वास से ओर अधिक भर गई हैं. नंदा सती ने कहा कि अब डीजे कल्चर तेजी से प्रचलन में आ रहा है. उनके गुरुजनों ने उन्हें अपनी परंपराओं को कभी न भूलने की सलाह दी थी. यही कारण है कि संगीत के माध्यम से वह मांगल गीतों को संरक्षित व उनके संवर्धन के लिए काम कर रही हैं. नंदा सती अन्य छात्रों को सलाह देते हुए कहती हैं कि जिस विषय से उच्च शिक्षा हासिल करने का मन बना लिया उसे पूरी मेहनत से करना चाहिए. यही सफलता का मंत्र है.
.
Tags: Folk Singer, Pauri Garhwal News, President Draupadi Murmu, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 07:29 IST