करनाल. दिवाली की धूम के चलते चारो तरफ रौशनी ही रोशनी थी. परिवार भी उत्साहित था. लेकिन इस बीच मातम की खबर आ गई. मामला हरियाणा के करनाल जिले का का है.
जानकारी के अनुसार, दिवाली के दिन इंद्री के चोगमा गांव का रहने वाले संदीप की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई. आरोप तांत्रिक क्रिया से जुड़े हुए लोगों पर लग रहे हैं.
परिवार वालों ने बताया कि संदीप दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था. कुछ दिनों बाद उसका पेपर भी था. कल वो पास के ही एक गांव चंद्राव में गया था, जहां पर कोई पूजा थी, वहां से कुछ युवा और एक तांत्रिक उस पूजा में शामिल हुए थे. और उसके बाद सभी पास में बह रही यमुना नदी में गए थे. जब यमुना नदी के तट पर पूजा कर रहे थे तो उस दौरान संदीप नदी में डूब गया. बाद में ये लगो वहां से चले गए. परिवार वालों और पुलिस सूचना मिली और सभी मौके पर पहुंचे. दिवाली के दिन संदीप का शव नहर से बरामद हुआ है. अब ये हादसा संदीप के पैर फिसलने के कारण नदी में डूबने से हुआ है या फिर और कारण हैं, ये जांच का विषय है.
संदीप के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने तांत्रिक जिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
.
Tags: Haryana crime news, Haryana News Today, Haryana police, Karnal news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 06:26 IST