नामी बिजनेसमैन और गारमेंट समूह रेमंड (Raymond) के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) से अलग होने की घोषणा की है. 58 साल के सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह और उनकी पत्नी ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है. सिंघानिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह दीपावली पहले जैसी नहीं होने वाली है. मेरा यह मानना है कि नवाज और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे…’
8 साल अफेयर के बाद की थी शादी
गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने साल 1999 में नवाज मोदी से शादी की थी. उस वक्त नवाज की उम्र 29 साल थी. शादी से पहले दोनों करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में थे. सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज ने खुद भी कानून की पढ़ाई की है और एक जिम भी चलाती हैं. सिंघानिया और नवाज की दो बेटियां- निहारिका और निसा हैं.
कहां से शुरू हुआ विवाद, क्या है पूरी कहानी?
आखिर गौतम सिंघानिया अपनी पत्नी नवाज मोदी से 32 साल पुराना रिश्ता क्यों तोड़ रहे हैं? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघानिया और मोदी का झगड़ा दीवाली पार्टी को लेकर शुरू हुआ. सिंघानिया ने ठाणे स्थित अपने फार्म हाउस जेके ग्राम में एक पार्टी रखी थी. पत्नी नवाज मोदी को भी पार्टी में इनवाइट किया गया था. बाद में नवाज मोदी ने दावा किया कि जब वह जेके ग्राम पहुंचीं तो उन्हें पार्टी में शामिल होने से रोक दिया गया.
नवाज मोदी ने इस घटना का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब वायरल हो गया है. वीडियो में नवाज को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह जेके ग्राम के बाहर खड़ी थीं. उन्हें अंदर जाने की इजाजत तक नहीं मिली. (देखें वीडियो)
Wife Nawaz Modi locked out of husband Gautam Singhania’s (Raymond Group Chairman) house party in Thane last week. Few years ago, he threw out his father from his company and house. Mr Singhania is staying on rent. It’s proof that how bad person Gautam is
pic.twitter.com/61bu5xcNyn— KRK (@kamaalrkhan) November 13, 2023
कितनी संपत्ति के मालिक हैं सिंघानिया?
वस्त्र एवं परिधान समूह रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति लगभग 11,000 करोड़ रुपये की बताई जाती है. रेसिंग कार के शौकीन सिंघानिया पहले भी विवादों में रहे हैं. सिंघानिया की अपने पिता विजयपत से भी लड़ाई हो चुकी है. विजयपत सिंघानिया ने ही रेमंड समूह की स्थापना की थी, जो अब गारमेंट के क्षेत्र में बड़ा नाम है.
सिंघानिया ने खुद क्या बताया?
गौतम सिंघानिया ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं हाल के दिनों में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम पर विचार कर रहा हूं, हमारे जीवन के इर्द-गिर्द बहुत सी बेबुनियाद अफवाह फैलाई गई हैं. मैं नवाज से अलग हो रहा हूं, लेकिन हम अपने दो अनमोल हीरों- निहारिका और निसा के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करते रहेंगे…’
सिंघानिया ने आगे लिखा, ‘कृपया इस व्यक्तिगत निर्णय का सम्मान करें और हमें रिश्ते के सभी पहलुओं को सुलझाने दें. इस समय पूरे परिवार के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहता हूं.’ (इनपुट- भाषा से भी)
.
Tags: Love affair, Raymond, Readymade Garments
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 08:15 IST