हाइलाइट्स
त्योहारी सीजन के कारण रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा रही है.
भीड़भाड़ वाली ट्रेनों का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.
एक शख्स खचाखच भरी ट्रेन के अंदर जाने की कोशिश कर रहा है, वीडियो वायरल है.
नई दिल्ली: देश में दिवाली का जश्न जैसे ही खत्म हुआ भारत भर के रेलवे स्टेशन अपने गंतव्य तक जाने के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे यात्रियों से भर गए. वीकेंड में, लोगों ने भीड़भाड़ वाली ट्रेनों का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया. लोगों ने भारतीय रेलवे की स्थिति की भी आलोचना की.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे ही एक वीडियो में एक शख्स खचाखच भरी ट्रेन के अंदर जाने की कोशिश कर रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स खुद को अंदर धकेलने की कोशिश करते हुए ट्रेन के गेट के ऊपर लटक जाता है. ट्रेन के एक दरवाजे पर लगभग 10 लोगों की भीड़ थी.
Flight experience in Indian railway pic.twitter.com/ao0ivCKThr
— RITESH Singh (@riteishsinngh) November 13, 2023
लेकिन शख्स इन लोगों के ऊपर से ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स लोगों के ऊपर से अपना पैर अंदर कर लिया. वीडियो में पहले लगता है कि शख्स ट्रेन के अंदर घुसने में कामयाब रहेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कई असफल प्रयासों के बाद, उस व्यक्ति ने हार मान ली क्योंकि वहां मौजूद लोग उसकी हरकतों पर हंस रहे थे.
गौरतलब है कि दिवाली वीकेंड के दौरान यात्रियों की भीड़ भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी बाधा रही है. चूंकि बहुत से लोग उत्सवों के लिए अपने गृहनगरों और गांवों की यात्रा करते हैं, रेलवे अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाता है और मांग को पूरा करने के लिए मौजूदा गाड़ियों के शेड्यूल में सुधार करता है. हालांकि, ट्रेनों की अतिरिक्त संख्या अक्सर कम हो जाती है.
शनिवार को दिवाली की पूर्व संध्या पर, गुजरात के वडोदरा के एक यात्री ने X पर लिखा कि कन्फर्म टिकट होने के बावजूद वह ट्रेन में चढ़ने में असमर्थ रहा. उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रेन में चढ़ने दिया गया और पुलिस ने अराजक स्थिति में कोई सहायता नहीं की. उसी दिन गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह भगदड़ तब मची जब दिवाली के लिए अपने मूल स्थानों पर जा रहे लोगों की भारी भीड़ स्टेशन पर जमा होने के बाद लोगों ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की.
.
Tags: Indian railway, Viral news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 09:02 IST