यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का आंकड़ा 16 हो चुका है. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मांगेराम मारूपुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूचना मिलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान यमुनानगर पहुंचे और उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मांगेराम को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर हाई कमान को रिपोर्ट भेज दी गई है.
उदयभान ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहरीली शराब की फैक्ट्री गृहमंत्री अनिल विज के नाक के नीचे चल रही थी लिहाजा उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. 2021 में भी उसके खिलाफ नकली शराब का केस दर्ज हुआ था, जिसे बाद में जमानत मिल गई थी. फिलहाल, वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
उदयभान ने मांग करते हुए कहा कि इस मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जानी चाहिए और इस मामले में संलिप्त आरोपी भले किसी भी राजनैतिक दल से जुड़ा हुआ हो उसे बक्शना नही चाहिए. यही नही जांच के लिए गठित की गई एसआईटी पर भी सवालिया निशान खड़े करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक जिस भी मामले में एसआईटी गठित हुई है उसकी आज तक कोई रिपोर्ट नहीं आई. लिहाजा इस मामले में हाई कोर्ट के सिटिंग अथवा सेवानिवृत जज से जांच करवाई जानी चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि मृतको के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए. इसके अलावा उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे हरियाणा में नशे का कारोबार फलफूल रहा है. उन्होंने सरकार से नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने को मांग करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अपनी जिम्मेवारी से बच नहीं सकती पुलिस को तुरंत इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
.
Tags: Ambala news today, Haryana News Today, Illegal Liquor Factory, Liquor Mafia
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 09:35 IST