बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवीं शहर के साथ लगते गांव पटटा में एक 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया है तथा मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर दर्ज मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है.
जानकारी के अनुसार, गत रात्रि हेमा देवी व उसके परिवार के सदस्य खाना खाकर अपने कमरे में चले गए. करीब दस बजे हेमा के पति आशीष ने देखा कि काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसने सोचा कि वह कपड़े आदि प्रेस कर रही है. लेकिन जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसने जबरन खोला. इस दौरान देखा कि हेमा फंदे से लटक रही है. ससुरालियों ने उसे तुरंत घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. 24 वर्षीय विवाहिता हेमा के माता-पिता व परिवार को भी घटना की जानकारी दी गई और वह भी तुरंत घुमारवीं पहुंचे.
बताया जा रहा है कि छह माह पहले आशीष का विवाह स्वाहण की हेमा के साथ हुआ था. पुलिस में दर्ज शिकायत में विवाहिता के पिता भाग सिंह निवासी बोही ने आरोप लगाया है कि आशीष और उसकी सास रोशनी देवी उसके साथ मारपीट करते थे और उसे दहेज के लिए प्रताडित करते थे. यह बात उसने मोबाईल फोन पर अपने भाई शिव कुमार को भी बताई थी और उसे ले जाने के लिए कहा था. उन्होंने पुलिस में दर्ज शिकायत में आशंका जताई है कि उसकी सास, चाची सास, पति, जेठ और जेठानी ने उनकी बेटी को मारा है.
घर के आंगन में जलाना चाहते थे शव
सोमवार को काफी देर तक मायके पक्ष वाले लोग विवाहिता के शव को उसके घर पर जलाने पर अड़े रहे. इस कारण वहां पर तनावपूर्ण माहौल हो गया था. तनाव पूर्ण माहौल को शांत करने में पुलिस को काफी मशक्त करनी पडी. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मायके पक्ष वाले लोग घुमारवीं शमशान घाट पर अंतिम संस्कार करने पर राजी हुए. उधर, पुलिस ने विवाहिता के पिता भाग सिंह निवासी बोही की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 498ए, 306,504 , 506 व दफा 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उधर, डीएसपी चंद्र पाल ने मामले की पुष्टि की है.
.
Tags: Himachal pradesh, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 10:34 IST