Tiger 3 Movie: सलमान खान स्‍क्रीन पर आए… धुआं-धुंआ हुआ हॉल, उखड़ने लगी सांसें और भागने लगे लोग, जानें क्‍या है पूरा माजरा

Target Tv

Target Tv

द‍िवाली पर सलमान खान स्‍टारर फ‍िल्‍म टाइगर 3 र‍िलीज हुई है. उत्‍तर प्रदेश के गाज‍ियाबाद के कई स‍िनेमा हॉल में टाइगर 3 फ‍िल्‍म लगी हुई है. इस फ‍िल्‍म के जब इंद‍िरापुरम के आद‍ित्‍य मॉल में शो चल रहे थे तो तभी मॉल में आग लग गई. हालांक‍ि इस आगजनी की घटना में कोई शख्‍स हताहत नहीं हुआ है. पर बताया जा रहा है क‍ि जब यह आगजनी की घटना घटी तो मॉल की चार स्‍क्रीन पर फ‍िल्‍म चल रही थी. इस दौरान हॉल में फ‍िल्‍म देखने वाले लोगों ने बताया क‍ि वह टाइगर 3 फ‍िल्‍म देख रहे थे तभी अचानक से हॉल के अंदर धुंआ-धुंआ फैल गया और लोगों की सांसें उखड़ने लगी. इसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग हॉल से बाहर भागने लगे.

इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में लगी आग दमकल व‍िभाग ने वक्‍त रहते आग पर काबू पा लिया. मॉल प्रबंधन के अनुसार, आग सुविधा के भीतर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसके बंद वह मॉल के अदंर फैल गई, जिससे धुआं ऊपर की ओर फैल गया. इस आग के बाद मॉल धुएं से भर गया, जिससे वहां आने वाले लोगों में दहशत फैल गई. मॉल प्रशासन का कहना है क‍ि आग के बाद से मॉल को बंद कर द‍िया गया है और सारे काम पूरे होने के बाद मॉल को दोबारा से खोला जाएगा.

इसलिए… 31 जनवरी 2024 तक डबल कर द‍िए गए पार्क‍िंग रेट, जानें द‍िल्‍ली में क्‍यों ल‍िया यह फैसला?

बताया जा रहा है क‍ि जब मॉल में आग लगी तो 650 से ज्‍यादा लोग मॉल के अंदर थे, ज‍िसमें से सबसे ज्‍यादा लोग चार स्‍क्रीन पर मूवी देख रहे थे. हॉल में मूवी देखने वाले लोगों का कहना है क‍ि जब मूवी के दौरान थोड़ा बहुत धुंआ आया तो उनको लगा के यह प्रदूषण के चलते हो रहा होगा लेक‍िन जब यह बढ़ता चला गया तो लोगों में दहशत सी फैल गई और लोग भागने लगे. लोगों का कहना है क‍ि समय रहते हॉल के दरवाजे खोल द‍िए गए और लोग सुरक्ष‍ित पहले हॉल और फ‍िर मॉल से न‍िकल गए. वहीं आद‍ित्‍य मॉल के मैनेजमेंट का कहना है क‍ि फ‍िल्‍म देखने आए सभी लोगों के पैसे वापस कर द‍िए जाएंगे. चाहे उन्‍होंने ऑनलाइन ट‍िकट ल‍िया हो या फ‍िर हॉल की ख‍िड़की से और इस सब के ल‍िए 7 द‍िन का समय लगेगा.

बताया जा रहा है क‍ि आग मॉल के इलेक्ट्रिकल पैनल में लगी, जिससे पूरे मॉल में धुआं फैल गया. मॉल में 650 से अधिक लोग मौजूद थे और एक ही परिवार के पांच लोग मॉल के लिफ्ट में फंस गए थे. 150 से अधिक मॉल स्टाफ सदस्य साइट पर थे और उन्हें बाहर निकालना पड़ा. अग्निशमन विभाग को सतर्क कर दिया गया और तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. लिफ्ट में फंसे लोगों को शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग पूरी तरह से बुझ गई है, लेकिन धुएं के कारण अग्निशमन कर्मियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

फायर ब्रिगेड की टीम ने सफलतापूर्वक आग बुझाई, जिससे मौजूद लोगों को राहत मिली. गौरतलब है कि अफरा-तफरी और धुएं के कारण शुरुआत में मॉल के अंदर मौजूद लोग स्थिति को समझ नहीं पाए. मॉल से न‍िकलने के दौरान अंदर कोई भी फंसा हुआ नहीं पाया गया. आदित्य मॉल में लोगों से बात करने पर पता चला कि आग लगने के बाद काफी हंगामा हुआ था. मॉल से सीढ़ियों के माध्यम से बाहर निकलने का रास्ता कुछ अव्यवस्थित था. फायर ब्रिगेड टीम द्वारा आग पर सुरक्षित निकासी और कुशल प्रबंधन ने अंततः एक बड़ी त्रासदी को रोक दिया. किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचने के लिए थिएटर में चल रहे मूवी शो को तीन बार रोका गया.

Tags: Fire, Tiger 3

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स