नई दिल्ली. इजरायल की सेना हमास के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इजरायल के खुफिया विभाग मोसाद को सूचना मिली थी कि गाजा पट्टी के एक गुप्त ठिकाने पर हमास के कुछ बड़े लीडर मौजूद हो सकते हैं. लिहाजा सूचना के आधार पर इजरायली सेना के स्पेशल कमांडो ग्रुप ने हमास के इस गुप्त ठिकाने पर देर रात धावा बोल दिया. इस गुप्त ऑपरेशन के दौरान हमास के अनेक आतंकवादी मारे गए लेकिन उनका एक बड़ा लीडर वहां से भागने में कामयाब रहा. इजरायल सेवा के स्पेशल कमांडो दस्ते ने जब इस गुप्त ठिकाने की तलाशी ली तो उन्होंने यहां से एक लिस्ट बरामद की है.
इजरायल के खुफिया विभाग मोसाद के मुताबिक इस लिस्ट में सिलसिलेवार तरीके से दिया गया है कि किस तरह से 7 अक्टूबर को इजरायल में कहर ढाया जाना था. साथ ही सिलसिलेवार तरीके से यह भी दिया गया है कि उसके बाद किन दिनों में हमास के किस आतंकवादी लीडर को इजरायल के किस इलाके में आतंक फैलाना था. इसके लिए बाकायदा सप्ताह के दिनों के नाम के आधार पर आतंक का ऑपरेशन तैयार किया गया था.
ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: ‘गाजा पर हमास का अब नहीं रहा नियंत्रण’, इजरायली रक्षा मंत्री का दावा- दक्षिण की ओर भाग रहे आतंकवादी
यह लिस्ट हमास के बड़े नेताओं द्वारा आतंकियों की टीम बनाए जाने के बाद तैयार की गई थी. इजरायल की सेना के एक अधिकारी द्वारा इस लिस्ट को बरामद की जाने के बाद बाकायदा इसका वीडियो भी जारी किया गया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अब इजरायल की सेना इस लिस्ट के आधार पर हमास के इन आतंकवादियों के खिलाफ अपना अगला प्लान तैयार करेगी. इजरायल की पूरी कोशिश है कि 7 अक्टूबर और उसके बाद जिन लोगों ने इजरायल के विभिन्न इलाकों में आतंक फैलाया उन्हें पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया जाए.
.
Tags: Hamas, Hamas attack on Israel, Israel, Israel attack on palestine, Israel News
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 11:01 IST