World Diabetes Day 2023: विश्‍व मधुमेह दिवस पर ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्‍ली ने डायबिटीज के मरीजों को बड़ा तोहफा दिया है. जीवन भर इंसुलिन के इंजेक्‍शन लेने वाले टाइप वन, टाइप टू या किसी अन्‍य प्रकार की डायबिटीज से जूझ रहे मरीजों को इंसुलिन के लिए न तो पैसा खर्च करना पड़ेगा और न ही रोजाना खरीदने के लिए धक्‍के खाने पड़ेंगे. एम्‍स दिल्‍ली ने शुगर मरीजों को मुफ्त इंसुलिन देने का फैसला किया है. डायबिटीज के मरीजों के लिए यह एक बड़ी सुविधा होगी.

14 नवंबर 2023 यानि वर्ल्‍ड डायबिटीज डे से एम्‍स में मधुमेह से जूझ रहे लोगों को मुफ्त इंसुलिन बांटने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. उन सभी मरीजों को जिन्हें एम्स की किसी भी ओपीडी से इंसुलिन निर्धारित किया गया है, उन्हें मुफ्त इंसुलिन की शीशियां प्रदान की जाएंगी. यह मुफ्त सुविधा प्रदान करने के लिए एम्स ने न्यू राज कुमारी अमृत कौर ओपीडी भवन के सामने अमृत फार्मेसी में दो नए काउंटर खोले हैं.

बता दें कि मुफ्त इंसुलिन देने वाले ये काउंटर रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे. इसके अलावा, इंसुलिन वितरण काउंटर इंसुलिन शीशियों के सुरक्षित परिवहन और भंडारण के लिए हिंदी और अंग्रेजी में लिखित सलाह भी देगा. जो दवा वितरण के समय सभी रोगियों को दी जाएगी. जिन मरीजों को लंबी दूरी की यात्रा करने की संभावना है, उनके घर पर अनुशंसित तापमान पर इंसुलिन शीशियों को सुरक्षित रूप से ले जाने के लिए जमे हुए आइस पैक भी दिए जाएंगे.

ध्‍यान रहे कि प्रिस्क्राइब करने वाला चिकित्सक यह उल्लेख करेगा कि उस मरीज को कितनी शीशियां प्रदान की जाएंगी, और केंद्र उन्हें उपलब्ध कराएगा. शुरुआत में, इंसुलिन की शीशियां एक महीने की उपचार अवधि के लिए जारी की जाएंगी, जिसे भविष्य में 2-3 महीने तक बढ़ाया जा सकता है. यह सुविधा एम्‍स में इलाज कराने वाले मधुमेह के सभी मरीजों के लिए शुरू की जा रही है, फिर चाहे वे किसी भी उम्र के हों.

Tags: Health, Lifestyle, Trending news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स