elvish yadav: एल्विश यादव की रेव पार्टी, कहां से आते थे सांप? पार्टी में सपेरे से लेकर ट्रेनर और प्रोवाइड कराता था…

Target Tv

Target Tv

सांप तस्करी और नोएडा में रेव पार्टी मामले में धीरे-धीरे जांच आगे बढ़ रही है. आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद नोएडा पुलिस उनसे कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है. इस पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे आरोपियों ने किए हैं. पुल‍िस रेव पार्टी, सांपों का जहर और एल्विश कनेक्शन में तफ्तीश तेज कर दी है. रिमांड पर लिए गए पांचों आरोपियों से अहम जानकारी मिली है क‍ि रेव पार्टी के लिए स्नेक और वेनम दिल्ली के बदरपुर के पास एक गांव से आता था. रविवार शाम पांचों आरोप‍ियों की 54 घंटे की रिमांड पूरी हो गई है.

बताया जा रहा है क‍ि 2-2 घंटे की शिफ्ट में पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की है. पुलिस फाजिलपुरिया गांव, दिल्ली की भी लोकेशन पर पहुंची और दिल्ली के छतरपुर में स्‍थ‍ित एल्विश का फर्म हाउस पर भी पहुंचे. रिमांड पर लिए गए पांचों आरोप‍ियों और एल्विश का आमना सामना पुल‍िस नहीं करा सकी. सूत्रों के मुताबिक, पुल‍िस दोबारा मुख्य आरोपी राहुल की रिमांड ले सकती है.

सलमान खान स्‍क्रीन पर आए… धुआं-धुंआ हुआ हॉल, उखड़ने लगी सांसें और भागने लगे लोग, जानें क्‍या है पूरा माजरा

आरोपियों ने यह भी जानकारी दी है कि एल्विश यादव की पार्टियों में बदरपुर से सांप लाए जाते थे. आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया है कि वह रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था. जैसी डिमांड होती थी, उसी के अनुसार सपेरे से लेकर ट्रेनर और बाकी चीजें प्रोवाइड कराता था. वह इसे दिल्ली के बदरपुर के पास के एक गांव से लाता था. इसे सपेरों का गढ़ माना जाता है.

उसने पुलिस को कुछ अन्य आरोपियों के नाम भी बताए हैं जो रेव पार्टी में बीन प्रोग्राम और सांपों का खेल करवाते थे. उनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिनका एल्विश और फाजिलपुरिया से कनेक्शन है. पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है. राहुल समेत पांचों आरोपियों की रविवार शाम 54 घंटे की रिमांड पूरी हो गई, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

इसलिए… 31 जनवरी 2024 तक डबल कर द‍िए गए पार्क‍िंग रेट, जानें द‍िल्‍ली में क्‍यों ल‍िया यह फैसला?

पुलिस के मुताबिक एल्विश केस से जुड़ी काफी जानकारी मिल चुकी है. वह अब इन सभी लोगों से पूछताछ करेगी। अभी तक राहुल और एल्विश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ नहीं कराई जा सकी है. जरूरत पड़ने पर राहुल समेत पांचों आरोपियों की भी दोबारा से रिमांड ली जा सकती है. इसके लिए दो से तीन दिन में कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी देगी. पहले दिन राहुल ने बताया था कि उसने सबसे ज्यादा पार्टी गुरुग्राम में की, जिसके बाद पुलिस उसे गुरुग्राम और दिल्ली के फार्म हाउस लेकर गई. वहां पर पुलिस को कई नए साक्ष्य मिले, लेकिन पुलिस ने उसका खुलासा नहीं किया है.

हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया को भी पुलिस पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर सकती है. एल्विश के साथ उसका वीडियो सामने आ चुका है. राहुल ने अपने बयान में कई बार फाजिलपुरिया का जिक्र भी किया है. राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने गुडगांव के फाजिलपुर गांव में पार्टी ऑर्गेनाइज कराई थी.

Tags: Noida news, Snake

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स