देहरादून. इन दिनों राजधानी देहरादून में जमीनों के फर्जी दस्तावेजों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खास बात यह कि जो भी भूमाफिया इसमें शामिल हैं वो पुराने स्टाम्प पेपरों का ही उपयोग कर इस खेल को खेल रहे हैं, जो कानूनी तौर पर अपराध है. यह कानून की नजर में अपराध इसलिए है क्योंकि आजकल ई-स्टाम्प पेपर शुरू हो गए हैं और अब पुराना स्टाम्प पेपर बेचना और उसका उपयोग करना गैरकानूनी है. लेकिन आज भी देहरादून में पुराने बंद हुए ब्लैंक स्टाम्प पेपर आसानी से मिल रहे हैं. इसकी पड़ताल न्यूज 18 ने की है.

न्यूज 18 के संवाददाता सतेन्द्र बर्त्वाल ने एक ऐसे व्यक्ति से बात की है, जिसने अपने पुराने मामले में साल 1913 का स्टाम्प पेपर खरीदा है. व्यक्ति ने अपनी पहचान न बताने की शर्त पर न्यूज 18 संवाददाता से बातचीत की, जिसने करीब 5 स्टाम्प पेपर साल 2001 और से 2010 के बीच अलग-अलग तिथियों के कुछ दिन पहले ही स्टाम्प पेपर खरीदे हैं. व्यक्ति का यह दावा भी है कि उसके सम्पर्क में कई पुराने स्टाम्प पेपर बेचने वाले भी हैं, जिनसे उसने पुराने स्टाम्प पेपर खरीदे हैं.

न जिला प्रशासन सक्रिय, न पुलिस एक्टिव
पुराना स्टाम्प पेपर बेचना अब पूर्ण रूप से अवैध है, लेकिन इसका आज भी धंधा देखने को मिल रहा है. देहरादून पुलिस ने बीते कुछ समय में देहरादून के रजिस्ट्रार ऑफिस में हुए जमीनों के दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेजा है. ये लोग भी पुराने स्टाम्प पेपर का उपयोग कर रजिस्ट्रार ऑफिस के दस्तावेजों से बदल देते थे. लेकिन, आज भी पुलिस और जिला प्रशासन के हाथ कोई भी एसा पुराना स्टाम्प पेपर बेचने वाला हाथ नहीं लगा और न ही पुलिस और जिला प्रशासन ने इस और अपनी जांच शुरू की.

जांच हुई तो पकड़ में आएंगे कई तेलगी!
स्टाम्प पेपर का ये पूरा गोरखधंधा चलता है रजिस्ट्रार ऑफिस से जो जिला प्रशासन की निगरानी में आता है. हर साल जिला प्रशासन को स्टाम्प पेपर कितने बेचे गये इस का रिकॉर्ड रखना पड़ता है, लेकिन कई स्टाम्प पेपर विक्रेताओं ने अपने रजिस्टर खो जाने की भी सूचना पूर्व में दी है. वहीं, न्यूज 18 के सूत्र ये भी बताते हैं कि पूर्व के स्टाम्प पेपर रजिस्टरों में आज भी पुराने स्टाम्प पेपर बेचने के रिकार्ड भी चढ़ते हैं. इस खेल में स्टाम्प पेपर विक्रेता ही नही कई अधिकारी तक शामिल हैं. एक बार सही से इस और भी जांच शुरू हुई तो देहरादून में भी कई अब्दुल करीम तेलगी पकड़ में आएंगे.

Tags: Dehradun Latest News, Dehradun news, Uttarakhand Latest News, Uttarakhand news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स