नई दिल्ली. अगर आप किसी परिजन या दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे हैं तो उन्हें स्टेशन के बाहर से बॉय बॉय करना होगा. स्टेशन के अंदर जाकर सीट पर नहीं छोड़ जाएंगे. भारतीय रेलवे ने छठ पर स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है. हालांकि कि यह व्यवस्था केवल इसी सप्ताह के लिए है और कुछ ही स्टेशनों लागू होगी. अगले सप्ताह से प्लेटफार्म टिकट मिलने लगेंगे.
मौजूदा समय ट्रेनों में छठ पूजा के लिए घर जाने वालों की भीड़ है. इस वजह से रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ बढ़ गयी है. उत्तर रेलवे ने राजधानी दिल्ली के दो प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है. ये स्टेशन नई दिल्ली और आनंद विहार हैं.
रेलवे के अनुसार स्टेशनों पर पहले से काफी भीड़ बढ़ गयी है. ऐसे में लोग परिजनों को छोड़ने सीट तक जाएंगे तो भीड़ और बढ़ जाएगी. भीड़ की वजह से यात्रा करने वाले लोगों को सीट तक पहुंचने में परेशानी आ सकती है, इसलिए 18 नवंबर तक यह व्यवस्था लागू की गयी है. रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे परिजनों को स्टेशन के बाहर तक छोड़कर लौट जाएं. अगर कोई बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति या गर्भवती महिला है तो उसकी मदद के लिए कर्मी तैनात किए गए हैं.
.
Tags: Chhath, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 13:08 IST