नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनावी राज्यों में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश के तीन जिलों में रैली करने वाले हैं. पीएम मोदी सबसे पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक बैतूल जिला पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान हजारों की भीड़ पीएम मोदी को सुनने के लिए एकत्रित हुई. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार द्वारा लिए महत्वपूर्ण फैसलों का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘अब कांग्रेस के नेता घरों से निकलना भी बंद कर दिए हैं. क्योंकि उनको पता है कि मोदी की गारंटी के आगे कांग्रेस का झूठ टिकने वाला नहीं है. पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें…
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी समाज के वोट बटोरे. लेकिन सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी सुविधाओं से आदिवासियों को कांग्रेस ने हमेशा वंचित रखा. कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती. पिछली बार कर्जमाफी का वादा सरकार बनने के डेढ़ साल बाद तक ये लोग पूरा नहीं कर पाए. वहीं दूसरी तरफ भाजपा है, जो जितना वादा करती है, उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करती है.
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव है, मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने का. नौजवानों, महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर देने का. कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार के पंजे को फिर कभी भी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगा देने का. आपको याद रखना है कांग्रेस का पंजा छीनना जानता है, लूटना जानता है. जहां-जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई.
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है. आज हमें पूरे MP से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है. कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि ये मोदी को गालियां इसलिए देते हैं, क्योंकि मोदी ने इनके भ्रष्टाचार और घोटालों पर रोक लगा दी है. ये वो लोग हैं, जिनके एक प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से 1 रुपया निकलता है तो गांव में जाते जाते वो 15 पैसे रह जाते हैं. वो कौन सा पंजा था, जो ये पैसे मारता था?
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में आपने मुझे देश की सेवा के लिए दिल्ली भेजा था. उसके बाद साल दर साल, दिनों-दिन कांग्रेस की नफरत मोदी के लिए बढ़ती ही जा रही है. पहले जो 2 गाली देते थे, आज वो मोदी को 20 गालियां दे रहे हैं. ये गालियां और नफरत, मैं आपके सपनों को पूरा करने के लिए झेल रहा हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि हार तय देख, कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं. कांग्रेस के नेताओं ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया है. मैं MP के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से कहूंगा कि कांग्रेस की धमकियों से डरने की जरुरत नहीं है, आप ईमानदारी से काम करते रहें। MP में आज भी भाजपा है और 3 दिसंबर के नतीजों के बाद भी भाजपा सरकार ही है.
पीएम मोदी ने कहा कि वन उपजों और तेंदूपत्ता की खरीद को लेकर जो संकल्प लिया गया है, उससे भी बहुत सारे आदिवासी परिवारों को लाभ होगा. कांग्रेस तो सिर्फ 6 या 7 वन उपज पर ही MSP देती थी. जबकि भाजपा 90 वन उपजों पर MSP देती है.
पीएम मोदी ने कहा कि कल पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाएगा. कल जनजातीय गौरव दिवस पर आदिवासी समाज के विकास के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की एक बहुत महत्वपूर्ण योजना भी केंद्र सरकार शुरू करने जा रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे दिल में आदिवासियों के लिए जगह है. इसलिए जब मौका आया, तो भाजपा ने आपके गौरव को मान दिया, आपकी भावनाओं को समझा. इसलिए एक आदिवासी गांव में पैदा हुई बेटी, गरीब परिवार में पैदा हुई बेटी द्रौपदी मुर्मू जी आज देश की राष्ट्रपति हैं और देश का नेतृत्व कर रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने के लिए. नौजवानों, महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर देने के लिए. कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार के पंजे को मध्य प्रदेश से दूर रखने के लिए.
.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 13:16 IST