CAT 2023 Mock Test: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CAT) 2023 के आधिकारिक मॉक टेस्ट जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार बी-स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे, वे IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर इसे दे सकते हैं. यह मॉक परीक्षा उम्मीदवारों का वास्तविक परीक्षा जैसे माहौल में टेस्ट करेगी, जो पेपर की प्रकृति को समझने और स्पीड और सटीकता की जांच करने में मदद करने में फायदेमंद हो सकती है.
IIM Lucknow ने एक नोटिस के जरिए स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा वास्तविक परीक्षा का अनुकरण करने के लिए डिज़ाइन की गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि CAT 2023 में वही प्रश्न पूछे जाएंगे. “मॉक टेस्ट में पिछले वर्षों के कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) पेपरों से चयनित प्रश्न शामिल हैं, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को आमतौर पर कैट (एमसीक्यू/नॉन-एमसीक्यू) और परीक्षा कंसोल में पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों से परिचित कराना है…इसका उद्देश्य मॉक टेस्ट का उद्देश्य CAT 2023 के परीक्षा पैटर्न का खुलासा नहीं करना है और वास्तविक परीक्षा में समान प्रकार या संख्या में प्रश्न हो भी सकते हैं और नहीं भी.”
मॉक टेस्ट की अवधि 120 मिनट है, जिसे प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनट के तीन स्लॉट में विभाजित किया गया है. वास्तविक परीक्षा में भी समान प्रकृति के अनुसार 120 मिनट विभाजित होंगे और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 40 मिनट अतिरिक्त समय दिए जाएंगे. PwD और गैर-PwD उम्मीदवारों को अलग-अलग CAT मॉक टेस्ट लिंक प्रदान किए गए हैं. CAT 2023, IIM प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा, 26 नवंबर, 2023 को निर्धारित है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://iimcat.ac.in/per/g01/pub/756 पर क्लिक करके भी CAT 2023 के मॉक टेस्ट में शामिल हो सकता है. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी मॉक टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं.
CAT 2023 Mock Test के लिए ऐसे करें आवेदन
IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CAT 2023 Mock Test लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
फिर आपका मॉक टेस्ट दिखाई देगा.
मॉक टेस्ट शुरू करें.
ये भी पढ़ें…
रेलवे में 10वीं, ITI पास के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका, बिना परीक्षा होगा चयन
इंटेलिजेंस ब्यूरो में SA और MTS को कितनी मिलती है सैलरी, कौन-कौन सी है सुविधाएं?
.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 14:57 IST
