Tamil Nadu News: तमिलनाडु के त्रिची का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स को अपनी बाइक पर स्टंट करते हुए और उसमें लगे पटाखे चलाते हुए देखा जा सकता है. बाइक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उस व्यक्ति को तमिलनाडु के त्रिची में गिरफ्तार कर लिया गया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपनी मोटरसाइकिल में पटाखे लगाता है. इसके बाद उसे जलाकर व्हीली मारते हुए सड़क पर रफ्तार भरने लगता है. खतरों से वाकिफ होने के बाद भी शख्स को बेखौफ होकर स्टंट करते देखा जा सकता है. घटना की सूचना मिलने के बाद, स्थानीय पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक को ट्रैक करने के लिए वीडियो में उल्लिखित इंस्टाग्राम पेज नाम ‘डेविल राइडर’ का इस्तेमाल किया. एक बार पुष्टी करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
எவனோ ஒருத்தன் ஆரம்பிச்சி வச்சான், இப்ப நிறைய பேரு இதே மாதிரி பைக்ல வெடி கட்டி வீடியோ போட ஆரம்பிச்சிட்டானுக. pic.twitter.com/cpofhXjV6W
— (@Lollubee) November 12, 2023
पुलिस के मुताबिक, शख्स और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 286 और 336 समेत अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है. वीडियो को 209K से अधिक बार देखा गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा और चिंता फैल गई. वीडियो को देखने से पता चलता है कि सड़क एकदम सुनसान है. शख्स ने बाइक के आगे के हिस्से में हेडलाइट के ऊपर पटाखे लगाए हुए हैं. उसमें अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए हेलमेट जरूर लगाया है, मगर उसे दूसरों की सुरक्षा का बिल्कुल ख्याल नहीं है.
इसी बीच इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक शख्स बेहद खतरनाक तरीके से पटाखे फोड़ता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स ने अपनी पैंट की जिप में पटाखा लगा रखा है. उसे चुपचाप खड़ा देखा जा सकता है, तभी एक अन्य आदमी अंदर आता है और माचिस की तीली से जला देता है. जैसे ही पटाखे से आग की लपटें निकलने लगती हैं, आदमी गोल-गोल घूमने लगता है. ‘X’ यूजर गब्बर ने वीडियो को अपने आधिकारिक हैंडल पर अपलोड किया है और इसे 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अदालत के प्रतिबंध के खिलाफ विरोध करने का यह सही तरीका नहीं है.’
.
Tags: Tamilnadu, Viral news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 14:44 IST