नोएडा. सांप तस्करी और नोएडा में रेव पार्टी मामले में जांच जारी है. इसी बीच, नोएडा पुलिस को एक आरोपी से एक डायरी मिली है जिसमें इन रेव पार्टियों का लेखा-जोखा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी राहुल इस डायरी में सभी पार्टियों के हिसाब-किताब की जानकारी मेंटेन करता था और वहां होने वाली सभी डील की जानकारी भी लिखता था. पुलिस अब इसी से जुड़े साक्ष्य तलाश रही है. सूत्राें के मुताबिक, नोएडा पुलिस जल्द ही आरोपी राहुल की रिमांड फिर से लेने की कोशिश कर रही है. ताकि उसकी रिमांड के दौरान यूट्यूबर एल्विश यादव को भी बार-बार बुलाया जा सके.
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी राहुल इस केस का मुख्य किरदार है, जिसे एनसीआर में होने वाली कई पार्टियों की जानकारी है. वो उन सभी पार्टियों का हिसाब-किताब एक डायरी में मेंटेन करता था. जहां जहां वो पार्टियों में जाता था वहां पर होने वाली सभी डील की जानकारी अब पुलिस जुटा रही है.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी राहुल की कॉल डिटेल्स में उसकी मूवमेंट और लोकेशन कई दूसरे इलाकों में मिली है. सूत्रों के मुताबिक, इन लोकेशन में गुरुग्राम और फरीदाबाद भी शामिल हैं, जहां पर राहुल पार्टियों में जाता था. पुलिस पता लगा रही है कि क्या राहुल सांपों और उनका जहर लेकर पार्टियों में जाता था और अगर जाता था तो कहां-कहां लेकर गया था?
वहीं, एल्विश यादव को रिमांडर नोटिस भेजकर इस केस में फिर जल्द बुलाने की तैयारी कर रही है, पुलिस लेकिन उसे पहले नोएडा पुलिस सभी सबूत जुटा लेना चाहती है और इसी जांच के लिए आरोपी राहुल को हरियाणा की कई लोकेशनों में ले जाया गया था जहां पर कई लिंक तलाशे गए हैं. एल्विश यादव को रिमांडर नोटिस भेजकर इस केस में फिर जल्द बुलाने की तैयारी कर रही है. हालांकि उससे पहले नोएडा पुलिस सभी सबूत जुटा लेना चाहती है और इसी जांच के लिए आरोपी राहुल को हरियाणा की कई लोकेशनों में ले जाया गया था. जहां पर कई लिंक तलाशे गए हैं.
.
Tags: Noida Police, Rave party, Snake Venom
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 16:55 IST